Sampurn Bharat
सच दिखाने का जज्बा

अपना अधिकार पार्टी के प्रत्याशी लखन कोरियार को मिला टिकट,बनमनखी विधनसभा से लड़ेगा चुनाव.

- Advertisement -

News Add crime sks msp

- Advertisement -

अपना अधिकार पार्टी के प्रत्याशी लखन कोरियार को मिला टिकट,बनमनखी विधनसभा से लड़ेगा चुनाव.

सम्पूर्ण भारत,बनमनखी:-गुरुवार को बनमनखी अनुमंडल मुख्यालय में अपना अधिकार पार्टी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बनमनखी विधानसभा अजा-59 पर अपने उम्मीदवार की विधिवत घोषणा करते हुए लखन करोरियार को टिकट दिया गया गया.मौके पर मौजूद पत्रकारों को संबोधित करते हुए अपना अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव मो असलम वेग ने कहा कि बिहार में हो रहे विधानसभा चुनाव एक चुनौती है जिसमे खासकर सीमांचल के वोट से कई राजनीतिक दल अपने शियाशी दुकान को चमकाया है.

- Advertisement -

- Advertisement -

News add 2 riya

इसके बाबजूद सीमांचल के विकास के लिए कोई भी दल ने अच्छी कोशिश नही किया.उन्होंने कहा कि हमारे राष्ट्रीय नेता यशवंत कुमार सिन्हा हैं जिसके नेतृत्व में 18 क्षेत्रीय पार्टी ने एक जुट होकर यूडीए गठबंधन बनाया है जो बिहार का सबसे बड़ा एवं तीसरा फ्रंट है.यूडीए गठबंधन बिहार के द्वारा सभी सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला लिया गया है.उन्होंने कहा कि अपना अधिकार पार्टी सीमांचल की पार्टी है.जो सीमांचल के विभिन्न जिलों में कुल 9 उम्मीदवारों को टिकट देकर विधनसभा भेजने का काम करेगी.

मौके पर मौजूद अपना अधिकार पार्टी के नेताओं ने स्थानीय प्रत्याशी लखन कोरियार को माला पहनाकर स्वागत किया गया.इस अवसर पर अपना अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव मो असलम वेग,बिहार चुनाव प्रभारी अनवर अंसारी, बनमनखी विधानसभा प्रत्याशी लखन कोरियार के अलावा पार्टी के अन्य नेता कार्यकर्ता मौजूद थे.

News Add 3 sks

- Advertisement -

- Advertisement -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

- Advertisement -

- Advertisement -

Sampurn Bharat Banner

- Advertisement -