Sampurn Bharat
सच दिखाने का जज्बा

विशेष हवन के साथ श्री रामपुर धाम में सहस्त्र चंडी महायज्ञ का हुआ समापन, ग्रामीण विकास मंत्री पहुंचे श्री रामपुर धाम।

विशेष हवन के साथ श्री रामपुर धाम में सहस्त्र चंडी महायज्ञ का हुआ समापन, ग्रामीण विकास मंत्री पहुंचे श्री रामपुर धाम।

News Add crime sks msp

विशेष हवन के साथ श्री रामपुर धाम में सहस्त्र चंडी महायज्ञ का हुआ समापन, ग्रामीण विकास मंत्री पहुंचे श्री रामपुर धाम।

पुर्णिया:-डगरुआ प्रखंड के कौचेली रामपुर में स्थित श्री रामपुर धाम में 10 अप्रैल को आरम्भ हुआ सहस्त्र चंडी महायज्ञ सह प्राण प्रतिष्ठा व श्री मद भागवत कथा का समापन शनिवार को हो गया।कार्यक्रम के अंतिम दिन विशेष हवन का कार्यक्रम हुआ ,जिसमे बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया।पूरा यज्ञ स्थल हवन मंत्र ‘ओम गुरु ब्रह्मा, गुरु विष्णु , गुरुदेव महेश्वरः ,गुरु साक्षात पर ब्रह्मा,तस्मे श्री गुरुवे नमः स्वाहा ‘ से गुंजायमान रहा। हवन में सांसद संतोष कुशवाहा , सामाजिक कार्यकर्ता शंकर कुशवाहा और प्रखंड प्रमुख रितेश कुमार ने सपरिवार हिस्सा लिया।हवन की पूर्णाहुति ‘ओम पूर्णमदः पूर्णमिदम पूर्णात पुण्य मुदजयते पुणस्य पूर्णमादाय पूर्ण मेल विसीष्यते स्वाहा’ मंत्र के साथ हुई।यज्ञ के प्रथम दिन से ही जारी हरिनाम संकीर्तन और कथा वाचिका साध्वी रश्मि मिश्रा द्वारा जारी भागवत कथा का भी समापन शनिवार को हो गया।

रानीपतरा पुलिस ने किया 65 लीटर देसी शराब बरामत.

News add 2 riya

शनिवार को भी स्थापित मां दुर्गा और शिव परिवार की मूर्ति के दर्शन के लिए हजारों की भीड़ उमड़ती रही। मेला समिति के अध्यक्ष दीप नारायण यादव के अनुसार 07 दिवसीय इस यज्ञ में लगभग 05 लाख लोगों ने शिरकत किया।यज्ञ के समापन समारोह में सूबे के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने भी हिस्सा लिया। मंत्री श्री कुमार ने कहा की जीवन मे अध्यात्म का बड़ा ही महत्व होता है।लेकिन अध्यात्म सच्चा और जन कल्याण से जुड़ा हुआ होना चाहिए। सुख के लिए दर-दर भटकने की जरूरत नही है ,

घरहरा पहुंचे विधायक कृष्ण कुमार ऋषि ने शोकाकुल परिजन से किया मुलाकात

पीड़ित मानवता और जरूरतमंदों की सेवा में ही सच्चा सुख हासिल होगा।कहा कि सांसद संतोष कुशवाहा सामाजिक और आध्यात्मिक कार्यों से हमेशा जुड़े रहते हैं जो महत्वपूर्ण है।इस मौके पर अमनौर विधायक कृष्ण कुमार मंटू भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में जेडीयू जिलाध्यक्ष श्री प्रसाद महतो, महानगर अध्यक्ष अविनाश सिंह, संजय राय, नीलू सिंह पटेल, जितेंद्र यादव, राकेश कुमार, बबलू विश्वास, मुरारी सिंह,राजेश राय,सुशांत कुशवाहा आदि उपस्थित रहे।

विश्व हिन्दू परिषद् के अंतर्राष्ट्रीय महामंत्री ने बनमनखी में पूज्य संत भूदेव गोसाईं महाराज गौ सेवा ट्रस्ट संबंधित दिये कई दिशा निर्देश

News Add 3 sks

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Sampurn Bharat Banner
Sampurn Bharat Banner