बनमनखी:-राजस्व महाअभियान के तहत शनिवार को जिले के तीन पंचायतों – हल्का कचहरी बलुआ, महादेवपुर एवं कोशी शरण देवोत्तर – में विशेष शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान करने के साथ ही दाखिल-खारिज, नामांतरण, लगान वसूली और भूमि मापी जैसे राजस्व कार्यों की सुविधा उपलब्ध कराई गई।
शिविर का निरीक्षण पीजीआरओ अतुल कुमार आनंद एवं अंचल अधिकारी अजय कुमार रंजन ने किया। अधिकारियों ने कार्यों की प्रगति की समीक्षा की और कर्मियों को समयबद्ध व पारदर्शी ढंग से जनता की समस्याओं का समाधान करने का निर्देश दिया।
ग्रामीणों की संतुष्टि:-ग्रामीण रामप्रवेश यादव ने कहा, “पहले दाखिल-खारिज के लिए महीनों दफ्तर का चक्कर लगाना पड़ता था, लेकिन शिविर में तुरंत काम हो गया। यह पहल सराहनीय है।” वहीं महादेवपुर निवासी सुमित्रा देवी ने बताया, “नामांतरण की फाइल वर्षों से लंबित थी, आज शिविर में अधिकारियों ने खुद देख कर समाधान की बात कही। हमें बड़ी राहत मिली।”
अधिकारियों का आश्वासन: निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि शेष लंबित मामलों को भी जल्द से जल्द निपटाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार की यह पहल ग्रामीणों को घर-आँगन पर सुविधा देने के लिए है और इसका लाभ सभी पात्र लोगों तक पहुँचना चाहिए।
ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से इस पहल की सराहना की और कहा कि यदि ऐसे शिविर नियमित रूप से आयोजित हों तो लोगों को बड़ी परेशानी से निजात मिलेगी।