Sampurn Bharat
सच दिखाने का जज्बा

*कोविड के नए वेरिएंट को लेकर तैयार है सदर अस्पताल भभुआ, 10 बेड का बना कोविड वार्ड.*

News Add crime sks msp

भभुआ(बिहार):- देश में कोरोना के नए वेरिएंट दस्तक दे दिया है जिसको देखते हुए सदर अस्पताल भभुआ कोविड से निपटने को लेकर पूरी तरह से तैयार है। सदर अस्पताल भभुआ में 10 बेड का आईसीयू वार्ड बनाया गया है जो कॉविड वार्ड के रूप में तब्दील कर दिया गया है। इस वार्ड में वेंटिलेटर, ऑक्सीजन सभी चीजों की व्यवस्थाएं दुरुस्त कराइ गई है। ऑक्सीजन मशीन से सभी बेड तक ऑक्सीजन पहुंचाया जा रहा है। कोविड से निपटने के लिए सभी प्रकार की दवाइयां सदर अस्पताल भभुआ में मौजूद है। वहीं चिकित्सकों ने अपील किया है कि जिनके अंदर भी सर्दी खांसी के लक्षण दिखाई दे तो तुरंत नजदीकी अस्पताल में जाकर अपना जांच कराए । रिपोर्ट आने के बाद घबराएं नहीं यहां पर सभी सुविधाएं उपलब्ध है।

 

 

News add 2 riya

जानकारी देते हुए कैमूर सिविल सर्जन डॉक्टर मीना कुमारी और डीपीएम ऋषिकेश जायसवाल ने बताया देश में कोरोना का नया वेरिएंट की पुष्टि हो चुकी है। कुछ मरीज भी पाए गए हैं विभाग के निर्देशानुसार सदर अस्पताल भभुआ में स्थित आईसीयू बेड को कोविड वार्ड में तब्दील किया गया है। इसमें 10 बेड लगाया गया है। सभी बेडो पर ऑक्सीजन की सुविधा ऑक्सीजन प्लांट से डायरेक्ट जोड़ा गया है। इसके साथ ही वेंटिलेटर की भी व्यवस्था यहां मौजूद है। प्रतिदिन लगभग 15 से 20 जांच कराया जा रहा है। पीएचसी स्तर के भी अस्पतालों को कोविड वार्ड तैयार करने को निर्देशित किया गया है। अगर किसी के अंदर कोरोना से संबंधित लक्षण दिखाई दे तो तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य में जाकर जांच कराए । अगर पुष्टि हो जाए तो घबराएं नहीं उसका इलाज उपलब्ध है।

News Add 3 sks

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Sampurn Bharat Banner
Sampurn Bharat Banner