Sampurn Bharat
सच दिखाने का जज्बा

आम नागरिक का स-समय काम करना हम सभी का पहली प्राथमिकता होनी चाहिए:नवनील.

- Advertisement -

News Add crime sks msp

- Advertisement -

कसबा(पूर्णियाँ):-बनमनखी एसडीएम नवनील कुमार ने बुधवार को कसबा अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में एसडीएम ने सबसे पहले अंचल से संबंधित म्यूटेशन, अपग्रेडेशन, ऑनलाइन जमीन की मापी के कार्यों को तीव्र गति सेनिष्पादित करने का निर्देश दिया. एसडीएम ने निर्देश देते हुए कहा कि सभी अधिकारी और कर्मी नियमित रूप से निर्धारित समय-सारिणी के अनुसार अपने-अपने कार्यालय में अथवा अपने कार्यक्षेत्र में ग्रामीण जनता का काम तीव्र गति से करें. उन्होंने कहा कि ग्रामीण जनता को किसी भी कार्य के लिए कार्यालय का बार बार चक्कर लगाना नहीं पड़े. उन्होंने कहा कि लोगों का कार्य ससमय करना उनकी पहली प्राथमिकता है.इसलिए सभी अधिकारी इस बात का गांठ बांध लें कि हम अभी को जनता के लिए काम करना हैं न कि उन्हें परेशान करना?यदि ऐसी शिकायत मिलता है कि किसी अधिकारी व कर्मी द्वारा किसी व्यक्ति को परेशान की जा रही है तो यह कतई बर्दास्त नही किया जाएगा.ऐसे अधिकारी व कर्मी सीधे कार्यवाही के लुई तैयार रहें.इस मौके पर कसबा बीडीओ सुरेंद्र तांती,सीओ फहीमुद्दीन अंसारी के अलावा राजू झा आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे.

News Add 3 sks

- Advertisement -

- Advertisement -

- Advertisement -

- Advertisement -

Sampurn Bharat Banner
Neta ji