Sampurn Bharat
सच दिखाने का जज्बा

भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के प्रथम बिहारी महानायक थे बाबू वीरकुवांर सिंह:उपेन्द्र.

News Add crime sks msp

भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के प्रथम बिहारी महानायक थे बाबू वीरकुवांर सिंह:उपेन्द्र.

बनमनखी(पुर्णिया):-शनिवार को अधिवक्ता संघ बनमनखी परिसर में वरिष्ठ अधिवक्ता उपेन्द्र प्रसाद साह की अध्यक्षता में परिचर्चा किया गया.बैठक में स्वतंत्रता संग्राम के महानायक बाबू वीरकुवांर सिंह को याद करते हुए वरिष्ठ अधिवक्ता श्री साह ने कहा कि आज हीं के दिन बाबू वीरकुवांर सिंह ने 80 वर्ष के उम्र में अंग्रेजों के विरुद्ध लड़ते हुए विजय पाई थी.उन्होंने कहा कि यह घटना आगे आने वाले समय मे स्वतंत्रता सेनानियों ने प्रेरणा लेकर स्वतंत्रता की आग को 1947 तक जीवित रखा.

ग्रेजुएट चायवाली के नाम से मशहूर हुई पुर्णिया की प्रियंका गुप्ता की सुधि लेने पटना पहुचे विधायक,प्रियंका के हौसले को किया सलाम.

News add 2 riya

इस क्रम में अनेकों स्वतंत्रता सेनानियों ने अंग्रेजों के विरुद्ध लड़ते हुए अपने प्राणों की आहूति दी.1857 के क्रांति को विभिन्न इतिहासकारों द्वारा विभिन्न राय रखने के वावजूद वीर सावरकर के कथनों से सहमत होते हुए इसे भारत की स्वतंत्रता की पहली लड़ाई के रूप में भारतीयों में इसे माना है.आज इस परिचर्चा कार्यक्रम में हम बुद्धिजीवी, वकील,पत्रकार, समाजसेवी बाबू वीरकुवांर सिंह के स्वतंत्रता संग्राम में अमूल्य योगदान को नमन करते हैं.

लड़की सुनकर कमजोर समझा क्या? ये हैं पटना की ग्रेजुएट चाय वाली ‘पीना ही पड़ेगा’

इस मौके पर अपने संबोधन में वरिष्ठ अधिवक्ता संजीव कुमार ने कहा कि बाबू वीरकुवांर सिंह के भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में भारतवर्ष सदा याद रखेगा.इस अवसर पर समाजसेवी श्यामदेव ठाकुर,अधिवक्तागण में उपेन्द्र प्रसाद साह,संजीव कुमार,डॉ कृष्णा कुमारी,राजीव कुमार,राज कुमार,एसके सम्राट,निशा कुमारी,डब्लू कुमार यादव,पत्रकार बमशंकर झा, विजय साह,अधिवक्ता लिपिक कृष्णदेव शर्मा आदि स्थानीय बुद्धजीवीगण मौजूद थे.

अपनी चुटकीले से सब को हँसाने वाले लोकप्रिय अधिवक्ता अभय शर्मा नही रहे,शोक की लहर.

News Add 3 sks

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Sampurn Bharat Banner
Sampurn Bharat Banner