Sampurn Bharat
सच दिखाने का जज्बा

आनंदी जानकी महिला महाविद्यालय के प्रांगण में राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम का हुआ समापन

- Advertisement -

- Advertisement -

News Add crime sks msp

*आनंदी जानकी महिला महाविद्यालय के प्रांगण में राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम का हुआ समापन.*

- Advertisement -

News add 2 riya

- Advertisement -

प्रतिनिधि,बनमनखी:अनुमंडल मुख्यालय स्थित आनंदी जानकी महिला महाविद्यालय के प्रांगण में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के समापन समारोह की शुरूआत स्वामी विवेकानंद के तैल चित्र पर माल्यार्पण करते हुए किया गया.समारोह में एनएसएस स्वयंसेवक चांदनी कुमारी, भोली कुमारी, सपना कुमारी, सुहानी कुमारी, ज्योति कुमारी महिमा कुमारी के द्वारा नुक्कर नाटक, भाषण प्रतियोगिता मानव सेवा पर आधारित गीत संगीत से वातावरण को ओतप्रोत कर दिया. कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन करते हुए महाविद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य  प्रोफेसर महेंद्र राय ने समूह को संबोधन करते हुए बताया कि यूं तो राष्ट्रीय सेवा योजना के जनक मोहम्मद नईम थे, लेकिन सेवा योजना के विभिन्न पहलुओं पर नजर डालते हैं तो राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के उपदेशों का और उनके द्वारा देखे गए सपनों को जैसे अद्भुत दलितों का कल्याण, धमसहिष्णुता तथा राजा मोहन राय  जैसे समाज में जागृति लाने वाले मूल तत्वों को साकार होते देखा जा सकता है.
छात्राओं के साथ बिताए गए पल की चर्चा प्रो. अर्पणा कुमारी, प्रो. नीतू, प्रो. प्रियसी ने भी शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मी, प्रधानाचार्य एवं अन्य छात्राओं के बीच अपना अनुभव साझा किया.इस अवसर पर एनएसएच के कार्यक्रम पदाधिकारी सह प्रो. प्रेम किशोर कुमार, प्रो. मुकेश यादव , दिलीप दिवाकर, सुबोध कुमार साह, अजय कुमार मंडल, सुजीत कुमार, रविकांत, सुबोध कुमार  सहनी, पंकज कुमार, मुकेश कुमार, ललिता आदि उपस्थित थे.

News Add 3 sks

- Advertisement -

- Advertisement -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Sampurn Bharat Banner

- Advertisement -

- Advertisement -

Neta ji