Sampurn Bharat
सच दिखाने का जज्बा

महराजगंज-2 पंचायत में काम किये वैगर डकार लिया सात निश्चय योजना की लाखों रुपया.

- Advertisement -

News Add crime sks msp

- Advertisement -

महराजगंज-2 पंचायत में काम किये वैगर डकार लिया सात निश्चय योजना की लाखों रुपया.

जिला परिषद प्रवेश कुमार रोशन ने एसडीएम व बीडीओ से किया लिखित शिकायत,किया जांच की मांग.

- Advertisement -

News add 2 riya

- Advertisement -

प्रतिनिधि,बनमनखी:-प्रखंड के महाराजगंज-2 पंचायत के वार्ड नंबर – 8 में सात निश्चय योजना के तहत बिना कार्य किये हीं योजना का पैसा गवन करने का मामला प्रकाश में आया है.मामले में अनुमंडल पदाधिकारी बनमनखी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी को क्षेत्र संख्या – 14 के जिला परिषद सदस्य प्रवेश कुमार रोशन ने लिखित आवेदन देकर आरोपी के उपर कार्यवाही करने की गुहार लगायी हैं. दिये गए आवेदन में जिला परिषद सदस्य श्री रोशन ने कहा कि महाराजगंज – 2 पंचायत के वार्ड नंबर 8 में ईट सोलिंग से दयानंद यादव के घर तक मिट्टी सह इंटर लोकिंग कार्य जो कि योजना संख्या – 3/18-19 का प्रकल्पित राशि 2 लाख 31 हजार लगाया गया है. कार्यस्थल पर एक भी काम नहीं हुआ है.काम किये वैगर इस योजना मद का राशी लगभग 2 लाख 24 हजार 5 सौ रूपया उठा लिया गया है. दूसरा ईट सोलिंग रामचंद्र यादव के घर तक मिट्टी सह इंटर लोकिंग कार्य जिसका प्रकल्पित राशि 1 लाख 60 हजार 7 सौ है. ये सभी कार्य बिना किये हुए हीं 1 लाख 60 हजार का उठाव कर लिया गया है. ये राशि वार्ड – 8 के वार्ड क्रियान्वयन समिति के द्वारा किया गया है.उन्होंने इस मामले की निष्पक्ष जांच करवाकर दोषी व्यक्ति के विरुद्ध कार्यवाही की मांग किया है.

"कार्यलय में आवेदन दिया गया होगा.जिसकी जानकारी मुझे नही है.चुंल्कि आज हम जिला में थे.आवेदन देखने के बाद कर्यवाही हेतु संबंधित विभाग के पदाधिकारी को प्रेषित किया जाएगा."

-नवनील कुमार,एसडीएम, बनमनखी.

- Advertisement -

News Add 3 sks

- Advertisement -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

- Advertisement -

- Advertisement -

Sampurn Bharat Banner

- Advertisement -