Sampurn Bharat
सच दिखाने का जज्बा

अमौर में पाचवें दिन 529 अभ्यर्थियों ने दाखिल किया नामांकन पत्र।

News Add crime sks msp

अमौर में पाचवें दिन 529 अभ्यर्थियों ने दाखिल किया नामांकन पत्र।

News add 2 riya

प्रतिनिधि,अमौर:-प्रखंड में पंचायत चुनाव को लेकर लगातार नामांकन के लिए भीड़ बढ़ती जा रही हैं.जिसमे पांचवें दिन नामंकन के लिए प्रखंड में काफी भीड़ देखी गई.वही पांचवें दिन 529 प्रत्याशियों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया.प्रखंड निर्वाचित पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी रघुनंदन आनंद ने बताया कि प्रखंड में कड़ी व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण वातावरण में नामांकन का कार्य संपन्न कराया जा रहा है.प्रखंड में पांचवें दिन कुल 529 प्रत्याशियों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया.इनमें मुखिया पद से 43 प्रत्याशी ,सरपंच पद के लिए 26, समिति सदस्य पद के लिए 40, वार्ड सदस्य पद के लिए 287, वार्ड सदस्य पंच के लिए 133 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया.प्रखंड में विगत 5 दिनों के दरमियान अब तक कुल कितने 3014 प्रत्याशियों ने नाम निर्देशन का पर्चा दाखिल किया है.

प्रखंड में शांतिपूर्ण वातावरण में नामांकन को लेकर 21 काउंटर बनाए गए हैं. जिसमें वार्ड सदस्य पद के लिए 12 कॉउंटर, वार्ड पंच के लिए चार काउंटर, सरपंच पद के लिए एक काउंटर , बाकी मुखिया एवं समिति सदस्य के लिए दो- दो काउंटर बनाए गए हैं। जिसमें मुखिया पद के लिए मच्छट्टा से बीबी सगुफ्ता,नितेन्द्र से नील मणि सिंह,बडा ईदगाह से नजमुन निशा, बंगरा महदीपुर से मोहिब आलम, तियारपडा से मो रौनक सबा, बरबट्टा से अब्दुल वाहिद, आमगाछी से सिराज, ज्ञानडोब से मो तारिक, तियारपडा से मो ताजुद्दीन, मच्छट्टा से तसनीम कौसर,तलबाड़ी से मुश्तरी ,खड़ी महीन गांव से प्रवेज आलम, दलमालपुर से अब्दुर रज्जाक, विष्णुपुर से कंचन देवी वही सरपंच पद के लिए विष्णुपुर से जानकी देवी, दलमालपुर से धर्मानंद विश्वास, रंगरैय्या लाल टोली सेना नाहिद खातून, आधान से रिजवान उल हक, समिति सदस्य पद के लिए ज्ञानडोब से राजकुमार साह, भवानीपुर से नवीन कुमार ठाकुर, झोवाडी से जाहिद हुसैन, ज्ञान डोब से शबनम आरा आदि ने नामांकन पर्चा दाखिल किया .

News Add 3 sks

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Sampurn Bharat Banner
Sampurn Bharat Banner