Sampurn Bharat
सच दिखाने का जज्बा

पंचायत पुस्तकालय का मुखिया बीरेंद्र प्रसाद यादव ने किया उद्घाटन

News Add crime sks msp

पंचायत पुस्तकालय का मुखिया बीरेंद्र प्रसाद यादव ने किया उद्घाटन.

प्रतिनिधि,बनमनखी:-प्रखंड के सोलहवें ग्राम पंचायत रामनगर फरसाही मे मुखिय बीरेन्द्र प्रसाद यादव ने पंचायत पुस्तकालय का उद्घाटन किया.इस अवसर पर मुखिया श्री यादव ने कहा कि पुस्तक का महत्व बताने से आज के बच्चो का भविष्य उज्जवल होता है. सभी को नई एवं पुरानी पुस्तक इस पुस्तकालय को दान देना चाहिए.उद्घाटन कार्यक्रम मे प्रखंड साधन सेवी सुशील कुमार मिश्रा ने कहा का पुस्तक जीवन की अनमोल उपहार है यह जीवन की अनेको छिपी ऊँचाई एवं जीवन के जीने की महत्ता को बतलाता है.बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष नीतीश कुमार ने कहा कि पुस्तक दान एवं पुस्तकालय कई मायने मे छात्रो को नई जीवन जीने की राह बतलाता है.

News add 2 riya

प्रखंड साधन सेवी शांति प्रभा ने कही कि पुस्तकालय खुलने से गाँव के बच्चे इसका लाभ प्राप्त करेंगे.जिससे जीवन की नई उर्जा प्राप्त होगी. संकुल समन्वयक मनीषी मुन्ना ने कहा कि पुस्तकालय जीवन की नई जीवनकाल मे पुराने इतिहास की झलक दिखाती है.कार्यक्रम मे मुखिया बीरेन्द्र प्रसाद यादव,साधनसेवी सुशील कुमार मिश्रा,शांति प्रभा, कमलेश मिश्रा,अमित चौधरी,बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष नीतीश कुमार,बनमनखी संकुल समन्वयक मनीषी मुन्ना,पंकज कुमार,ललन कुमार निराला, चन्दन कुमार साह,हर्ष वर्धन राय,मिथिलेश कुमार मिलन, के अलावा

संजय कुमार,संजीव कुमार,संतोष कुमार,पंचायत सचिव सुकदेव दास,बीआरसी कर्मी हर्ष नारायण चौधरी, उपमुखिया जीतेश कुमार, वार्ड सदस्य शिवशंकर कुमार, शिक्षक मुकेश कुमार,रमण सिंह,समाज सेवी सुभाष प्रसाद सिंह,प्रेम शंकर भगत,बिजय कुमार रौशन, अजय कुमार, राज कुमार यादव, उमेश मंडल, बिजय पांडे, नंदलाल ठाकुर, प्रेम कुमार जायसवाल, सदानंद पासवान,पूर्व सरपंच एवं अन्य ग्रामीण मौजूद थे.

News Add 3 sks

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Sampurn Bharat Banner
Sampurn Bharat Banner