Sampurn Bharat
सच दिखाने का जज्बा

वरीय अधिकारी से जान माल कि लगाया गुहार,पिता ने कहा मेरे पुत्र पर जानलेवा हमला करने वाले मो तनवीर को जल्द करें गिरफ्तार.

News Add crime sks msp

- Advertisement -

- Advertisement -

वरीय अधिकारी से जान माल कि लगाया गुहार,पिता ने कहा मेरे पुत्र पर जानलेवा हमला करने वाले मो तनवीर को जल्द करें गिरफ्तार.

सम्पूर्ण भारत,बनमनखी:-बनमनखी थाना क्षेत्र अंतर्गत धरहरा चकला भुनाई पंचायत के मखनाहा अंसारी टोला निवासी मो रसूल ने वरीय अधिकारी से न्याय कि गुहार लगाया है.जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि गत 25 सितम्बर को बाजार से घर जा रहे उनके पुत्र मो हसन उर्फ़ बेचन को धरहरा चौक से करीब 300 मीटर आगे सुनसान जगह पर पांच लोगों ने घेर कर न केवल जमकर पिटाई किया था बल्कि तलवार से माथा को दकच कर अधमरा कर दिया था.उसी मार्ग से घर कि तरफ जा रहे लोगों कि नजर जब मेरे पुत्र पर पड़ा तो उन्होंने हल्ला किया इस बिच सभी अपराधी वहां से भाग गया.

- Advertisement -

- Advertisement -

News add 2 riya

उन्होंने बताया कि सुचना पर हमलोग घटना स्थल पर पहुचे और घायल पुत्र को बनमनखी के अनुमंडलीय अस्पताल में भरती कराया जहाँ उनकी गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सक ने पूर्णियां भेजा लेकिन वहां से भी उन्हें पटना रेफर कर दिया गया.जहाँ करीब एक माह तक जिन्दगी और मौत से जूझते हुए मेरे पुत्र कि जान तो बच गया लेकिन अब भी उनका हालत नाजुक बना हुआ है.पीड़ित पिता मो रसूल ने कहा कि इस बिच पटना से लौटने के बाद गत 23 अक्टूवर को बनमनखी पुलिस द्वारा मेरे पुत्र का बयान लिया गया.जिसमे मेरे पुत्र ने पुलिस को घटना में सामिल मो तनवीर अंसारी,मो वसिम अंसारी एवं मो प्रिंस अंसारी सहित दो अज्ञात व्यक्ति का नाम दर्ज कराया गया.लेकिन पुलिस द्वारा अब तक किसी तरह कि कोइ कार्यवाही नहीं किये जाने से अपराधियों का मनोबल बढ़ते जा रहा है.

उन्होंने कहा कि इस घटना में सामिल मो तनवीर अंसारी का लंबा अपराधिक इतिहास रहा है.उनके बिरुद्ध बनमनखी थाना में हत्या,बल्ताकर,अपहरण,पोस्को एक्ट सहित कई गंभीर मामले दर्ज हैं.जिसमे अब तक उसकी गिरफ़्तारी तक नहीं हुई है.ऐसे में उनका नाम इस काण्ड में जुड़ने के बाद से हम सभी परिवर भयभीत होकर जी रहे हैं. इधर बनमनखी थाना में मेरे पुत्र के द्वारा बयान देने के बाद से तनवीर के गुर्गे द्वारा मुझे व मेरे परिवार को बराबर जान से मार देने कि धमकी दी जा रही है.उन्होंने वरीय अधिकारी से गुहार लगते हुए कहा या तो मेरे बेटे के हमलावर को अविलम्व गिरफ्तार किया जाय या फिर मेरे परिवार कि सुरक्षा बढ़ाई जाय.ताकि हमलोग तनावमुक्त जीवन गुजार सके.इस बाबत पूछे जाने पर बनमनखी थाना अध्यक्ष मो मैराज हुसैन ने बताया कि पीड़ित पक्ष के आवेदन पर पुलिस अज्ञात व्यक्ति के बिरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है.मामले में घायल युवक का भी बयान ले लिया गया है.पुलिस घटना की अनुसंधान में जुट गई है.बहुत जल्द घटना में शामिल अपराधी को दबोच लिया जाएगा.

News Add 3 sks

- Advertisement -

- Advertisement -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

- Advertisement -

- Advertisement -

Sampurn Bharat Banner
Sampurn Bharat Banner