Sampurn Bharat
सच दिखाने का जज्बा

बनमनखी विधानसभा सीट से नामांकन के अंतिम दिन 11 अभ्यर्थियों सहित कुल 16 उमीदवारों ने किया नामांकन पर्चा दाखिल किया.

News Add crime sks msp

बनमनखी विधानसभा सीट से नामांकन के अंतिम दिन 11 अभ्यर्थियों सहित कुल 16 उमीदवारों ने किया नामांकन पर्चा दाखिल किया.

सम्पूर्ण भारत,बनमनखी:बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में नामांकन के अंतिम दिन मंगलवार को बनमनखी विधानसभा 59 (अजा) सीट से विभिन्न दल के अलावा निर्दलीय 11 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया. एनडीए गठबंधन से भाजपा प्रत्याशी सह निवर्तमान मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि ने बनमनखी विधानसभा से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. कोरोना काल के नियमों का पालन करते हुए नामांकन प्रक्रिया को पूरा किया गया.

एनडीए के कई समर्थकों के साथ-साथ आम जनता की भी नामांकन यात्रा में सहभागिता देखी गई. प्रत्याशी कृष्ण कुमार ऋषि के साथ नामांकन में पूर्णिया सांसद संतोष कुशवाहा, पूर्णियां सदर के निवर्तमान विधायक सह पूर्णियां सदर के एनडीए प्रतयाशी विजय खेमका भी शामिल रहे.नामांकन के लिए घर से निकले प्रत्याशी कृष्ण कुमार ऋषि ने सर्वप्रथम अपने ग्राम स्थित काली मंदिर, इसके बाद काझी ग्राम स्थित महादेव मंदिर,राधा कृष्ण मंदिर,लक्ष्मी मंदिर,धीमेश्वर महादेव मंदिर, आपरुपी हृदयश्वरी दुर्गा मंदिर, धरहरा ग्राम स्थित नरसिंह अवतार स्थली मंदिर में जाकर देवी-देवताओं से आशीर्वाद प्राप्त किया.इसके वहां से बाजार समिति प्रांगण कार्यकर्ता व समर्थकों से मिलने के बाद बनमनखी बाजार के विभिन्न मार्ग होते हुए अनुमंडल कार्यालय परिसर में अपने प्रस्तावक के साथ पहुंचे.

नामांकन प्रक्रिया को पूरा करने के बाद निवर्तमान मंत्री कृष्ण कुमार ऋषी ने कहा कि जनता का भरोसा वर्तमान सरकार के साथ है, हमने बिहार का विकास किया है और जनता को हमारे काम पर पूरा भरोसा और विश्वास है.उन्होंने कहा बनमनखी विधानसभा में जो बचा-खुचा कार्य है उसे भी पूरा कर लिया जाएगा. उन्होंने कहा जनता इससे पहले चार बार बेटा समझकर आशिर्वाद दे चुका है. हम भी बनमनखी में नेता नहीं बल्कि बेटा समझकर बनमनखी विधानसभा क्षेत्र का विकास किया है. उन्होंने कहा जनता के समर्थन से हम भारी मतों सेअपने क्षेत्र में जीत हासिल करेंगे और बिहार में दो तिहाई बहुमत से एनडीए की सरकार नीतीश कुमार और शुशील मोदी के नेतृत्व में पुनः बनाएंगे.

News add 2 riya

नाम निर्देश के अंतिम दिन इन प्रत्याशियों ने किया नामांकन:-

प्राप्त जानकारी के अनुसार 59 (अजा) बनमनखी विधानसभा क्षेत्र से एनडीए महागठबंधन के भाजपा उम्मीदवार कृष्ण कुमार ऋषि, द पुलरल्स पार्टी से अधिवक्ता डा. कृष्णा कुमारी, शिवशेना से सुभाषचंद्र पासवान,जन शक्ति विकास पार्टी कैलाश ऋषि,लोक शक्ति पार्टी से कुमार जी,समता पार्टी से नित्यानंद पासवान, अपना किसान पार्टी से राम सेवक ऋषिदेव, राष्ट्रीय सेवा दल दीप नारायण ऋषिदेव, जनता दल राष्ट्रीयवादी उमेश ऋषिदेव, भारतीय महासंघ पार्टी से विनोद पासवन सहित 11 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देश कक्ष में निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी नवनील कुमार, सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह अपर अनुमंडल पदाधिकारी बलबीर दास, सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी अर्जुन कुमार विश्वास के समक्ष नामांकन पर्चा दाखिल किया. नामांकन के लिए प्रत्याशियों व उनके साथ एक प्रस्तावक व समर्थक सहित तीन लोगों को ही अंदर प्रवेश कराया जा रहा था.नामांकन के लिए 20 अभ्यर्थियों ने एनआर रसीद कटाया.जिसमें से चार अभ्यर्थी अनुपस्थि रहे.कुल 16 अभ्यर्थियों का नामांकन पर्चा दाखिल हुआ. जबकि नामांकन के सातवें दिन सोमवार को बनमनखी विधानसभा क्षेत्र से महागठबंधन के राजद उम्मीदवार उपेन्द्र शर्मा, जन अधिकार पार्टी (लो)से संजीव कुमार उर्फ सोना पासवान, निर्दलीय प्रत्याशी श्यामदेव पासवान, निर्दलीय प्रत्याशी गुजाय उर्फ छोटू ऋषि, अपना अधिकार पार्टी से लखन कोरियार ने नाम निर्देश कक्ष में निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी नवनील कुमार, सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह अपर अनुमंडल पदाधिकारी बलबीर दास, सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी अर्जुन कुमार विश्वास के समक्ष नामांकन पर्चा दाखिल किया.

मुख्यालय गेट पर नामांकन के दौरान मुस्तैद दिखे प्रशासन:-

नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन
आरओ सह एसडीओ नवनील कुमार ने खुद विधि व्यवस्था की स्थिति पर कड़ी नजर रखे हुए थे. ड्राप गेट पर तैनात किए गए पुलिस पदाधिकारी तथा दंडाधिकारी,शस्त्र बल आदेश का सख्ती से अनुपालन करते देखा गया. इस दौरान दिन के 11 बजे से दिन के तीन बजे की अवधि में बगैर पहचान पत्र के किसी भी व्यक्ति को अनुमंडल कार्यालय परिसर में प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई. वहीं दंडाधिकारी के रुप में प्रखंड उद्यान पदाधिकारी सुजीत कुमार, कनीय अभियंता पंचायती राज अंजनी कुमार सिंह व कार्यपालक दंडाधिकारी अनिल कुमार प्रतिनियुक्त थे. जबकि पुलिस पदाधिकारी के रूप में अवर निरीक्षक मिलींदु मुर्मू शस्त्र बल प्रतिनियुक्त थे.

News Add 3 sks

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Sampurn Bharat Banner
Sampurn Bharat Banner