Sampurn Bharat
सच दिखाने का जज्बा

फेस मास्क चेकिंग के नाम पर अनुमंडल प्रशासन के द्वारा की गयी खानापूर्ति,गरीबों से वसूला फाईन- वीआईपी को दिया छूट.

News Add crime sks msp

फेस मास्क चेकिंग के नाम पर अनुमंडल प्रशासन के द्वारा की गयी खानापूर्ति,गरीबों से वसूला फाईन- वीआईपी को दिया छूट.

सरकारी निर्देश का उड़ाया गया धज्जियां,16 रुपये की मास्क देकर बीडीओ ने गरीबों से बसूल किया 25 रुपये.

PURNEA:-शुक्रवार को अनुमंडल कार्यालय के सामने एनएच-107 पर अनुमंडल पदाधिकारी नवनील कुमार व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विभाष कुमार के संयुक्त नेतृत्व में फेस मास्क चेकिंग अभियान के नाम पर न केवल खानापूर्ति की गई बल्कि गरीबों को महज 16 रुपये की फेस मास्क के बदले में 25 रुपये बसूल भी की गई.खास बात तो यह देखा गया कि अनुमंडल प्रशासन के द्वारा चलाये जा रहे इस अभियान में केवल गरीब व मध्यवर्गीय लोगों को टारगेट कर उससे फाईन तो बसूल की जा रही थी.जबकि उसी मार्ग से गुजरने वाले वीआईपी एवं कुर्ताधारी नेता जो खुलेआम बिना फेस मास्क लगाए चार चक्का व दो चक्का वाहन पर सवार होकर फर्राटे भर रहे थे उन्हें रोकना तो दूर टोकने में भी किसी की दिलचस्पी नही देखी गयी.

जबकि गरीब-मजदूर साईकल व ठेला चालक को रोकने में मौजूद अधिकारी की खासे दिलचस्पी देखी गयी.एक घण्टे तक चले इस अभियान के दौरान सैकड़ों बड़े व वीआईपी लोगों का आना जाना लगा रहा लेकिन इस दौरान महज 31 लोगों को पकड़ा गया जिसमें अमूमन गरीब-मजदूर साईकल व ठेला चालक,सिटी रिक्सा चालक,टेम्पो चालक व कुछ मोटरसाइकिल चालक सामिल थे को पकड़ कर 50-50 रुपये की फाईन वसूल की गई.मौके पर मौजूद अनुमंडल पदाधिकारी नवनील कुमार के समक्ष बीडीओ किशोर कुणाल द्वारा 50 रुपये का फाईन जमा करने वालों को महज 16-16 रुपये का दो मास्क वितरन किया जा रहा था.इस दौरान बीडीओ किशोर कुणाल बड़े शान से लोगों को कह रहे थे कि 50 रुपये फाईन के बदले में आप सबों को हम सरकार की और से 50 का मास्क दे रहे हैं.अब मास्क लगाकर हीं घर से निकलना है.जबकि फाईन जमा करने वाले कई लोगों ने कहा की जब प्रशासन हीं 15-16 रुपये की मास्क पर 25-25 रुपये की बसूली करने से परहेज नही कर रहे हैं तो आम लोग किससे शिकायत करेंगे.

फाईन जमा कर लोग खुद को ठगा सा महसूस कर अपने-अपने घर की ओर चलते रहे.इस बाबत बीडीओ किशोर कुणाल से पूछे जाने पर बताया कि सरकार के गाइडलाइन के तहत 50 रुपये फाईन के बदले में 25-25 का मास्क वितरण किया जाने का प्रावधान है.जब उनसे यह पूछा गया कि आप लोग कितनी राशि का मास्क पर्चेज किये हैं तो इसपर बीडीओ ने कहा कि जीविका से हमलोग 20-20 रुपये के दर से मास्क का खरीद किये हैं.जब उनसे यह पूछा गया कि सरकार 25 रुपये की मास्क वितरण का निर्देश दिया है तो आप 20 रुपये का मास्क वितरण क्यों कर रहे हैं..? तथा प्रत्येक मास्क पर बचे 5 रुपये आखिर किसके जेब मे जा रहा है.इस पर बीडीओ साहब द्वारा कोई माकूल जबाब नही दिया.

News add 2 riya

क्या कहे बीडीओ:

"बिना फेस मास्क प्रयोग कर बाजार घूमने वाले व्यक्तियों को 50 रुपये का फाईन काटने का मार्गदर्शन विभाग से प्राप्त है.जिसमें सरकार ने 50 रुपये के बदले 25-25 रुपये का दो मास्क वितरण का आदेश भी दिया है.उसी अभियान के तहत शुक्रवार को 31 लोगो को बिना मास्क का पकड़ा गया जिसे 1550 रुपये बसूल कर दो-दो मास्क उपलब्ध करा दिया गया."

-किशोर कुणाल,प्रखंड विकास पदाधिकारी,बनमनखी.

क्या कहे बीपीएम:

"जीविका परिजनों के द्वारा निर्मित कपड़े की फेस मास्क का डिमांड सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं को उपलब्ध कराई जा रही है.बनमनखी प्रखंड कार्यालय को 16 से 18 रुपये के बीच फेस मास्क उपलब्ध कराया गया है.

-दिलीप मेहता,बीपीएम, जीविका परियोजना, बनमनखी

News Add 3 sks

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Sampurn Bharat Banner
Sampurn Bharat Banner