Sampurn Bharat
सच दिखाने का जज्बा

भव्य समारोह का आयोजन कर निवर्तमान अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार को दी गयी भावभीनी विदाई.

News Add crime sks msp

भव्य समारोह का आयोजन कर निवर्तमान अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार को दी गयी भावभीनी विदाई.नए एसडीएम के रूप में यहां आ रहे नवनील कुमार गुरुवार को ले सकते हैं चार्ज.

बनमनखी(पूर्णियां):-बुधवार को अनुमंडल कार्यालय के सभागार में भव्य विदाई समारोह का आयोजन कर निवार्ताम अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार को भावभीनी विदाई दी गयी.विदाई समारोह के दौरान मौजूद विभिन्न विभाग के अधिकारी व कर्मियों ने उनके कार्यकाल की सराहना करते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी.

बनमनखी में करीब ढाई साल तक एसडीएम रहे राकेश कुमार का रविवार को हीं तबादला हो गया है.शासन ने उन्हें सीतामढ़ी जिले के सदर अनुमंडल की कमान सौंपी है. इसी के मद्देनजर बुधवार को यहां अनुमंडल कार्यालय के सभागार में अनुमंडल कार्यालय के कनीय अपदाधिकारी व कर्मी,प्रखंड एवं अंचल कार्यालय के पदाधिकारी व कर्मी,मनरेगा कार्यालय के पदाधिकारी व कर्मि,प्रखंड आपूर्ति कार्यालय के पदाधिकारी व कर्मियों एवं फेयर प्राईस डीलर्स एसोशिएशन बनमनखी के संयुक्त तत्वाधान में भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया गया.

News add 2 riya

यहां सभी ने उन्हें माल्यार्पण कर और बुके देकर उनके कार्यकाल की सराहना की.एसडीपीओ विभाश कुमार,एएसडीएम बलवीर दास,बीडीओ किशोर कुणाल,सीओ अर्जुन कुमार विश्वाश,एमओ गणेश कुमार,मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी श्रवन कुमार सिंह,नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी अमित कुमार,मनरेगा पिटीए अरविन्द कुमार,अंचल सीआई विधानंद यादव,कर्मचारी रामाशीष राम,संकुल संसाधन केंद्र के बीआरपी सुशिल कुमार मिश्रा,नगर पंचायत के कनीय अभियंता उमर इकवाल सहित सभी अफसरों ने उनके कार्यकाल की सराहना करते हुए उन्हें कुशल प्रशासक बताया.

सहयोगियों से मिले स्नेह और सम्मान से एसडीएम राकेश कुमार भी भावुक हो गए.उन्होंने अपने कार्यकाल में सहयोग के लिए सभी का आभार जताया.अपने संबोधन में श्री कुमार भावुक होते हुए कहा बनमनखी का ढाई वर्ष का कार्यकाल निर्विवाद रहा और यहां के लोगों का काफी स्नेह, प्यार, आशिर्वाद, सम्मान, यश व परस्पर सहयोग मिला. इसी का नतीजा है मैं आज भगवान नर्सिंग और बाबा महर्षि मेही की धरती से विदा लेकर जा रहा हूँ.

उन्होंने कहा यहां बिताये गए कार्यकाल भुलाने से भी भुलाया नहीं जाएगा. इस ढाई साल के दरवयान किसी भी प्रकार का संप्रदायिक दंगा नहीं हुआ. यहां के लोग बहुत अच्छे हैं. यहां के लोग सभी पर्व शांतिपूर्ण एवं शोहार्दपूर्ण वातावरण में मनाये.मेरे कार्यकाल में विधि व्यवस्था भी कायम रही.बताया गया कि नए एसडीएम के रूप में यहां आ रहे नवनील कुमार गुरुवार को चार्ज ले सकते हैं.नए एसडीएम गुरुवार को आकर अपनी जिम्मेदारी संभालेंगे.


इस अवसर पर एसडीपीओ विभाश कुमार,एएसडीएम बलवीर दास,बीडीओ किशोर कुणाल,सीओ अर्जुन कुमार विश्वाश,एमओ गणेश कुमार,मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी श्रवन कुमार सिंह,नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी अमित कुमार,मनरेगा पिटीए अरविन्द कुमार,अंचल सीआई विधानंद यादव,कर्मचारी रामाशीष राम,संकुल संसाधन केंद्र के बीआरपी सुशिल कुमार मिश्रा,नगर पंचायत के कनीय अभियंता उमर इकवाल के अलावा

फेयर प्राईस डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष देवेन्द्र प्रसाद सिंह,सचिव कलानंद सिंह,कोषाध्यक्ष मनोहर चन्द्र गुप्ता,महामंत्री हरिलाल राम के अलावा कन्हेया कुमार यादव,अनिल कुमार यादव,रंजना भरती,अशोक सिंह,हिरा चौधरी,उमेश पासवान,अरुण मंडल, विजय मंडल, राजीव रंजन, अरुण कुमार,राजद के प्रखंड उपाध्यक्ष अभय पासवान उर्फ डब्बू, जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष अफताब आलम,तनवीर आलम,पत्रकार सुनील कुमार सम्राट, बंशकर झा,चंदन पंडित, रंजीत कुमार, सोहन कुमार, सुधीर पंडित, रामदेव कुमार आदि ने भी निवर्तमान अनुमंडल राकेश कुमार को माला व बुके देकर सम्मानित किया.मंच संचालन मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी श्रवन कुमार ने की.

News Add 3 sks

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Sampurn Bharat Banner
Sampurn Bharat Banner