Sampurn Bharat
सच दिखाने का जज्बा

पूर्व जिला पार्षद दिलीप रजक के निधन पर मंत्री ने जताया गहरी संवेदना

News Add crime sks msp

- Advertisement -

- Advertisement -

पूर्व जिला पार्षद दिलीप रजक के निधन पर मंत्री ने गहरी संवेदना व्यक्त की

बनमनखी (पुर्णिया):जियनगंज निवासी पूर्व जिला पार्षद दिलीप रजक जी के निधन का समाचार सुनकर स्थानीय विधायक सह पर्यटन मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि दिवंगत दिलीप रजक के घर पर जाकर मातम प्रससी किया। मंत्री ऋषि ने मातमपुर्सी करने गए उनके गांव में उपस्थित लोगों से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि दिलीप रजक जी काफी मिलनार स्वभाव के व्यक्ति थे और छोटी से लेकर बड़ी समस्या तक से लगातार मुझे अवगत कराते रहते हैं।)

Img 20200823 Wa0039

- Advertisement -

News add 2 riya

- Advertisement -

वह मेरे साथ विधानसभा का चुनाव भी लड़े थे।उनके निधन से समाज के सभी प्रमुख व्यक्ति और ग्रामीण सहित उन्हें चाहने वाले काफी मर्माहत है। मंत्री श्री ऋषि ने कहा कि ईश्वर मृत आत्मा को शांति प्रदान करें। उन्होंने कहा कि दिव्यांग रजक अपने पीछे 2 बेटे और एक पुत्री को छोड़कर गए हैं।

Img 20200823 Wa0037
शोकाकुल परिवार से मंत्री मिले।

मंत्री श्री ऋषि ने शोकाकुल परिवार को ढाढस दिया। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष में दिलीप कुमार, मंटू दास, महामंत्री अखिलेश सिंह, गौरव चौधरी, कंचन सिंह, अमितेश सिंह, पूर्व मुखिया उपेंद्र कुमार, वेदा आनंद रावव, राकेश कुमार, कैलाश कुमार पुष्कर, शिव शंकर कुमार, दीपक कुमार मालदार, लड्डू कुमार मालदार आदि थे। मुख्य रूप से उपस्थित थे।

News Add 3 sks

- Advertisement -

- Advertisement -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

- Advertisement -

Sampurn Bharat Banner

- Advertisement -

- Advertisement -