Sampurn Bharat
सच दिखाने का जज्बा

*बनमनखी–जानकीनगर पैसेंजर ट्रेन में मछली वसूली का वीडियो वायरल, यात्री ने किया खुलासा.*

#वीडियो में यह भी देखा जा सकता है कि वीडियो बना रहा यात्री मछली विक्रेता के पक्ष में खड़ा नजर आता है और कथित युवक से मछली वापस करने को कहता है। मछली विक्रेता सहमा हुआ दिखाई देता है और यह बताता है कि उससे जबरन मछली ली गई है।

News Add crime sks msp

- Advertisement -

- Advertisement -

बनमनखी:बनमनखी से जानकीनगर की ओर जा रही पैसेंजर ट्रेन का एक वीडियो शनिवार को सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि वायरल हो रहे वीडियो की इस खबर के माध्यम से स्वतंत्र पुष्टि नहीं की जाती है, लेकिन वीडियो में जो दृश्य सामने आ रहे हैं, वे चौंकाने वाले हैं।

वायरल वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि एक युवक खुद को रेलवे ड्राइवर से जुड़ा बताकर एक मछली विक्रेता से करीब दो किलो मछली मुफ्त में वसूलता नजर आ रहा है।

बताया जा रहा है कि यह घटना ट्रेन के डिब्बे के भीतर की है, जहां मछली विक्रेता रोजमर्रा की तरह अपना सामान लेकर जा रहा था। ट्रेन में मौजूद एक सजग यात्री ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया। इतना ही नहीं, वीडियो बना रहे युवक ने न केवल मछली विक्रेता से बल्कि मछली ले रहे युवक से भी सवाल-जवाब किया।

 

News add 2 riya

- Advertisement -

- Advertisement -

पूछताछ के दौरान यह बात सामने आई कि युवक ने कथित तौर पर “रेल ड्राइवर के नाम” पर मछली बिना भुगतान किए ले ली।

वीडियो में यह भी देखा जा सकता है कि वीडियो बना रहा यात्री मछली विक्रेता के पक्ष में खड़ा नजर आता है और कथित युवक से मछली वापस करने को कहता है। मछली विक्रेता सहमा हुआ दिखाई देता है और यह बताता है कि उससे जबरन मछली ली गई है।

 

वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोग सवाल उठा रहे हैं कि यदि यह आरोप सही है तो यात्रियों और छोटे विक्रेताओं के साथ इस तरह की मनमानी आखिर कब तक चलेगी। लोग रेलवे प्रशासन से मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि मछली लेने वाला युवक वास्तव में किसी रेलवे कर्मचारी से जुड़ा है या नहीं। वायरल वीडियो के आधार पर यह मामला अब चर्चा का विषय बन गया है और स्थानीय स्तर पर भी लोग इसकी निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं।

News Add 3 sks

- Advertisement -

- Advertisement -

- Advertisement -

- Advertisement -

Sampurn Bharat Banner

- Advertisement -