Sampurn Bharat
सच दिखाने का जज्बा

*चम्पावती में सड़क निर्माण का शिलान्यास, मंत्री लेशी सिंह ने रखी आधारशिला.*

News Add crime sks msp

- Advertisement -

- Advertisement -

बनमनखी (पूर्णिया)।सरसी थाना क्षेत्र अंतर्गत स्टेट हाईवे 77 से सटे चम्पावती बाजार से सिहुली जाने वाली सड़क का शिलान्यास रविवार को बिहार सरकार की मंत्री लेशी सिंह ने किया। इस अवसर पर आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि धमदाहा विधानसभा क्षेत्र की जनता की सेवा और विकास ही उनका सर्वोच्च लक्ष्य है।

 

मंत्री ने कहा—“मैं जनता के लिए मंत्री नहीं, बल्कि संत्री बनकर कार्य करूंगी और क्षेत्र के विकास के लिए लगातार प्रयास करती रहूंगी।”उन्होंने बताया कि चम्पावती से सिहुली तक बनने वाली सड़क की लंबाई 6.850 किलोमीटर होगी। इसके साथ ही, उन्होंने चम्पावती पंचायत के दरविया गांव में भी एक अन्य परियोजना की आधारशिला रखी। इस योजना के तहत चम्पावती नहर से दरविया तक सड़क का निर्माण किया जाएगा।

 

News add 2 riya

- Advertisement -

- Advertisement -

शिलान्यास कार्यक्रम में ग्रामीणों में खासा उत्साह देखने को मिला। लोगों ने कहा कि इन योजनाओं से क्षेत्र में विकास की नई राह खुलेगी और आवागमन की सुविधा बेहतर होगी।

 

इस मौके पर चम्पावती पंचायत के मुखिया संजय झा, किसान सलाहकार अरविंद केसरी, जदयू अध्यक्ष बब्बू झा, गुलटेन ठाकुर, अखिलेश यादव, संजीव झा सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।

- Advertisement -

News Add 3 sks

- Advertisement -

- Advertisement -

Sampurn Bharat Banner

- Advertisement -

Neta ji