Sampurn Bharat
सच दिखाने का जज्बा

*सभापति संजना देवी ने किया एक साथ  नगर के चार पीसीसी सड़कों का शिलान्यास,कहा नगर का समग्र विकास और पारदर्शिता ही मेरी प्राथमिकता।*

News Add crime sks msp

*सभापति संजना देवी ने किया एक साथ  नगर के चार पीसीसी सड़कों का शिलान्यास,कहा नगर का समग्र विकास और पारदर्शिता ही मेरी प्राथमिकता।*

 

सुनील सम्राट।पूर्णियां।:-नगर परिषद बनमनखी की सभापति संजना देवी ने शुक्रवार को नगर क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में चार महत्वपूर्ण पीसीसी सड़कों के निर्माण कार्य का विधिवत शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि नगर के विकास कार्यों में पूरी पारदर्शिता बरती जा रही है और हर वार्ड में प्राथमिकता के आधार पर मूलभूत सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है।

 

 

 

 

शिलान्यास किए गए निर्माण कार्यों का विवरण इस प्रकार है:-

News add 2 riya
  1. वार्ड संख्या 9 में मनोज दास के घर से धमदाहा जाने वाली सड़क तक पीसीसी सह नाला निर्माण, लागत – ₹13,12,523.
  2. वार्ड संख्या 16 में मिश्री चौधरी के घर से पेवर ब्लॉक रोड तक पीसीसी सड़क निर्माण, लागत – ₹24,67,702
  3. वार्ड संख्या 21 में रंजन कुमार यादव के घर से अविनाश सहनी के घर तक पीसीसी सड़क, लागत – ₹14,11,916
  4. वार्ड संख्या 1 में भिक्षु ऋषिदेव के घर होते हुए उपेन्द्र पौदार के घर तक पीसीसी निर्माण, लागत – ₹8,96,597

इस मौके पर सभापति ने संबंधित संवेदकों को निर्माण कार्यों में गुणवत्ता और पारदर्शिता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया और कार्यों को निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरा करने की बात कही।

 

उन्होंने कहा कि नगर परिषद क्षेत्र में जहां-जहां सड़क या नाले की आवश्यकता है, वहां प्राथमिकता के आधार पर निर्माण कार्य करवाए जा रहे हैं, ताकि आमजन को बेहतर सुविधा मिल सके।

 

 

इस अवसर पर उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों में उपसभापति प्रमिला देवी, सभापति प्रतिनिधि सह समाजसेवी नरेश यादव, पार्षद ओमप्रकाश अग्रवाल, गोपाल मंडल, एवं वार्ड संख्या-1 की पार्षद अंजू देवी शामिल रहीं।

News Add 3 sks

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Sampurn Bharat Banner
Sampurn Bharat Banner