Sampurn Bharat
सच दिखाने का जज्बा

*कश्मीर के पहलगाम हमले की बनमनखी के जनप्रतिनिधियों ने किया निंदा,दो मिनट का मौन धारण कर शहीदों को दिया श्राधांजलि.*

News Add crime sks msp

*कश्मीर के पहलगाम हमले की बनमनखी के जनप्रतिनिधियों ने किया निंदा,दो मिनट का मौन धारण कर शहीदों को दिया श्राधांजलि.*

सुनील सम्राट,बनमनखी(पूर्णियां):-कश्मीर के पहलगाम में गत मंगलवार को आतंकीयों द्वारा पर्यटकों की गोली मारकर हत्या के विरोध में रविवार को बनमनखी के भक्त प्रह्लाद मंदिर परिसर में मुखिया संघ के अध्यक्ष प्रतिनिधि मुकेश यादव की अध्यक्षता में शोक सभा का आयोजन किया गया. मौके पर मौजूद सभी पंचायत के मुखिया सहित तमाम जनप्रतिनिधियों ने घटना कि कड़े शब्दों में निंदा करते हुए शहीदों के आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया. मौके पर मोजूद लोगों को संबोधित करते हुए मुखिया संघ के अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री यादव ने कहा कि पहलगाम कि घटना पाकिस्तान पोषित आतंकी द्वारा अंजाम दिया गया है.भारत सरकार से उन्होंने मांग किया की ऐसे नापाक इरादे वाले आतंकी को उसके घर में घुस कर सफाया किया जाय तभी पहलगाम में मारे गए सैलानियों के परिवार को इंसाफ मील सकेगा.

 

 

News add 2 riya

वहीँ मुखिया संघ के उपाध्यक्ष संजय पासवान ने कहा कि पहलगाम में मारे गए 28 लोगों की मौत का बदला 2800 आतंकी को मार कर लिया जाय.मुखिया प्रतिनिधि ओम कुमार साह ने कहा कि परोसी देश पाकिस्तान हमेशा छूप कर भारत पर हमला करते रहा है अब समय आ गया कि केंद्र सरकार ईट जबाब पत्थर से दे ताकि इस तरह कि घटना का पुनरावृति नही हो. वहीँ रुपौली दक्षिण पंचायत के मुखिया नजीर आलम ने कहा कि पहलगाम में मारे गए पीड़ित परिवार के साथ आज पूरा देश खड़ा है, अल्लाहताला से दुआ करता हूँ की पीड़ित परिवार को दुःख सहने का शक्ति प्रदान करे और केंद्र सरकार से मांग करता हूँ कि पहलगाम में घटना को अंजाम देने वाले आतंकी को किसी भी सूरत में बख्सा नहीं जाय.

 

 

 

रामपुर तिलक पंचायत के मुखिया राम कृष्ण मानस उर्फ़ बोलबम ने कहा कि जाती और धर्म के आधार पर जो मसूबा है भारत को खंडित करने का उसे हम कामयाब नहीं होने देंगे.हम भारत में सभी धर्म को मानने वाले भारतवासी हैं दुश्मनों से एक जुट होकर उसका मुह तोड़ जबाब देने का काम करेंगे. मौके पर मुखिया संघ के अध्यक्ष प्रतिनिधि मुकेश यादव,मुखिया रामकृष्ण मानस उर्फ़ बोलबम,जय कृष्ण यादव उर्फ लीलो यादव,विनोद यादव,टिंकू आलम,आशा देवी,अनिल यादव,ओम कुमार , शालिग्राम ऋषिदेव मुखिया, रत्नेश शाह,संजय पासवान,अजय कुमार सिंह आदि मौजूद थे.

News Add 3 sks

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Sampurn Bharat Banner
Sampurn Bharat Banner