Sampurn Bharat
सच दिखाने का जज्बा

*राजकीय श्रावणी मोहोत्सव के बैनर में दर्ज हो काझी हृदयनगर पंचायत का नाम:चंद्रकिशोर*

News Add crime sks msp

*राजकीय श्रावणी मोहोत्सव के बैनर में दर्ज हो काझी हृदयनगर पंचायत का नाम:चंद्रकिशोर*

 

बनमनखी(पूर्णियां):-कोसी-सीमांचल में मिनी बाबाधाम के नाम से प्रसिद्ध पूर्णियां जिला के बनमनखी प्रखंड अंतर्गत काझी हृदयनगर पंचायत के धिमेश्वर धाम मंदिर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्य राजकीय श्रावणी मोहोत्सव का आयोजन होने जा रहा है.जिसकी तैयारी में जिला प्रशासन के दिशा निर्देश पर अनुमंडल प्रशासन जुट गया है.

 

इधर आयोजित होने वाले सरकारी कार्यक्रम में काझी हृदयनगर पंचायत को उपेक्षित किये जाने की आशंका को लेकर पंचायत के जनप्रतिनिधियों ने एसडीएम से मिलकर एक आवेदन सौंपा है.सौंपे गए आवेदन में कहा गया कि धिमेश्वर धाम मंदिर काझी हृदयनगर पंचायत में अवस्थित है.बाबजूद वहां सरकारी स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में न केवल पंचायत का बल्कि पंचायत के जनप्रतिनिधियों को नजर अंदाज कर बैनर पोस्टर लगाया जाता है.जिसके कारण पंचायत वासियों के साथ साथ सभी जनप्रतिनिधी खुद को उपेक्षित महसूस करते हैं.

 

News add 2 riya

जबकि उक्त मंदिर परिसर का सरकारी सैरात काझी पंचायत के मुखिया द्वारा हीं किया जाता है.ऐसे में सरकारी स्तर पर आयोजित होने वाले राजकीय मोहोत्स कार्यक्रम में काझी हृदयनगर पंचायत के साथ-साथ पंचायत प्रतिनिधियों का नाम सम्मान के साथ बैनर पोस्टर में दर्ज किया जाना चाहिए.एसडीएम से आग्रह करते हुए मौजूद जनप्रतिनिधियों ने सरकारी स्तर पर मनाए जाने वाले श्रावणी मोहोत्सव कार्यक्रम के बैनर पोस्टर पर श्री उग्रेश्वरनाथ महादेव धिमेश्वर धाम काझी हृदयनगर का नाम अंकित करने का आग्रह किया.

 

शिष्टमंडल में मुखिया चन्द्रकिशोर तुरहा,उप मुखिया ब्रजेश मिश्रा,मंगल सिंह,आर्यानंद सिंह,आशीष सिंह,अभिमन्यु सिंह,सुमित कुमार,शंकर कुमार सिंह,श्याम सिंह,सत्यदेव सिंह,ब्रह्मांद सिंह,राजीव मंडल,अशोक,कैलाश शर्मा,ऋषि,चंदन कुमार प्रकाश कुमार,धर्मेंद्र मिश्र आदि सामिल थे.

News Add 3 sks

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Sampurn Bharat Banner
Sampurn Bharat Banner