Sampurn Bharat
सच दिखाने का जज्बा

*सड़क हादसे में भूतपूर्व सरपंच धनिकलाल मेहता का दर्दनाक मौत,जदयू नेता प्रदीप मेहता ने जताया शोक.*

News Add crime sks msp

- Advertisement -

- Advertisement -

बनमनखी(पूर्णियां):-जदयू के जिला प्रवक्ता सह समाजिक कार्यकर्ता प्रदीप कुमार मेहता ने शोक प्रकट करते हुए कहा कि बीते दिनों बिहारीगंज प्रखंड अन्तर्गत लक्ष्मीपूर तुलसिया के बीच मुख्य सड़क एनएच-107 पर पैट्रोल पंफ के समीप विपरीत दिशा से आ रहे दो मोटर साइकिल की जोरदार टक्कर में जानकीनगर क्षेत्र के सहुरिया मल्लिक पंचायत के ग्राम तिनकोनवा निवासी पूर्व पंचायत समिति सदस्य सह जदयू नेता चंद्र भूषण मेहता के पिता 80 वर्षीय भूतपूर्व सरपंच धनिकलाल मेहता का निधन हो गया और ड्राइव कर रहे 18 वर्षीय उनके पौत्र अंकित कुमार राज का भी दुर्घटनाग्रस्त में पेर टूट गया.

 

 

- Advertisement -

- Advertisement -

News add 2 riya

उनका स्थिति काफी नाजुक बना हुआ है.जिनका ईलाज पूर्णिया के एक निजी अस्पताल में चल रहा है.इधर दुर्घटना का खबर से पूर्णिया के सांसद संतोष कुमार कुशवाहा काफी मर्माहत हैं. उन्होने कहा कि हमने अपने पारिवारिक अभिभावक को खो दिया. उनके असामयिक निधन से हम सब काफी मर्माहत है.

 

वहीं जदयू के जिला प्रवक्ता प्रदीप कुमार मेहता ने कहा कि हमने अपने पारिवारिक अभिभावक तुल्य गार्जियन को खो दिया.वही जदयू के वरिष्ठ नेता सह दलित प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष उमेश पासवान ने भी मृतक के घर पहुंच कर शोक संवेदना व्यक्त कर शोक व दुख जताया.इस मौके पर राजद नेता सह पूर्व जिला परिषद सदस्य मनोज कुमार यादव,
ने मृतक के परिजनों से मिल कर शोक प्रकट कर दुख जाताया, प्रोफेसर रामसेवक मेहता , प्रमोद कुमार मेहता,बिजेंद्र मेहता ,कैलाश मेहता ,रामचंद्र मेहता ,सुरेश यादव, दिलीप कुमार मेहता,नरेश मेहता, अनिल कुमार मेहता ,सुशील कुमार मेहता राम किशोर यादव,रंजीत कुमार मेहता,बिपीन कुमार मेहता इत्यादि लोग मौजूद थे.

 

- Advertisement -

- Advertisement -

News Add 3 sks
Sampurn Bharat Banner

- Advertisement -

- Advertisement -

- Advertisement -