Sampurn Bharat
सच दिखाने का जज्बा

रजिस्ट्री कार्यालय बनमनखी का विधायक कृष्ण कुमार ऋषि ने किया औचक निरीक्षण,दिया आवश्यक दिशा निर्देश.

शत प्रतिशत मॉडल डीड निष्पादन हेतु आम अवाम के बीच प्रचार-प्रसार करने का दिया गया निर्देश.

News Add crime sks msp

प्रतिनिधि,बनमनखी(पूर्णियां):-बनमनखी विधायक सह गैर सरकारी विधेयक एवं संकल्प समिति के सभापति कृष्ण कुमार ऋषि ने अनुमंडल पदाधिकारी नवनिल कुमार के साथ रजिस्ट्री ऑफिस बनमनखी का निरीक्षण किया.इस क्रम में उन्होंने कार्यालय की विधि व्यवस्था का भी जायजा लिया. निरीक्षक के क्रम में विधायक श्री ऋषि ने सहायक निबंधक पदाधिकारी सत्या राय को स्पष्ट लहजे में कहा कि यहां के लोगों की सुविधा के लिए निबंधन कार्यालय की स्थापना किया गया है. इसलिए यहां के लोगों को इसका शत प्रतिशत लाभ मिलना चाहिये.इस दिशा में और भी बेहतर क्या हो सकता है उसको अमल में लाएं और बेहतर कार्य करें.

उन्होंने कहा कि मॉडल डीड के आधार पर रजिस्ट्री करवाना सुनिश्चित करें.ताकि क्रेता विक्रेता को लाभ प्राप्त हो सके.विधायक श्री ऋषि ने कहा कि आम लोग शत प्रतिशत मॉडल डीड के माध्यम से हीं रजिस्ट्री करवाये.इसके लिए आम लोगों के बीच जागरूकता आवश्यक है.अतः जन हित को ध्यान में रखते हुए आम अवाम के बीच प्रचार वाहन भेजकर व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार करें.उन्होंने कहा कि रजिस्ट्री ऑफिस में बड़े-बड़े होर्डिंग लगाकर आम लोगों को मॉडल डीड के विशेषता के बारे में जानकारी भी दें कि मॉडल डिड करवाने से रूलर इलाके के लोगों को मात्र 6 प्रतिशत स्टांप शुल्क एवं 2 प्रतिशत फीस के अलावे अधिकतम 500 रुपये मोटेशन शुल्क लिया जाता है.

News add 2 riya

विधायक श्री ऋषि ने जानकारी देते हुए कहा कि प्राप्त आंकड़े पर गौर करें तो 20 अक्टूबर 2022 से 30 जनवरी 2023 तक रेवन्यू के तौर पर अब तक 4 करोड़ 70 लाख 50 हजार 398 रुपये बनमनखी रजिस्ट्री ऑफिस से राजस्व प्राप्त हुआ है.साथ हीं यहां अब तक कुल 1970 डीड का संपादन सफलता पूर्वक किया गया है.जिसमें 1352 केवाला मॉडल डिड के माध्यम से किया गया है.उन्होंने कहा की बनमनखी रजिस्ट्री कार्यालय से शतप्रतिशत मॉडल डीड हो इसके लिए व्यापक तौर पर प्रचार-प्रसार आवश्यक है.

इस खबर के लिए इस यूट्यूब पर sampurnbharat एक साथ लिख कर क्लिक करें.

वही अनुमंडल पदाधिकारी बनमनखी नवनील कुमार ने मॉडल डीड पर व्यापक चर्चा करते हुए कहा कि मॉडल डीड से आम लोगों को एक तरफ जहां कम खर्च में काम होगा वहीं समय के साथ साथ आर्थिक परेशानी भी दूर होगी.यहाँ शतप्रतिशत मॉडल डीड का लाभ अधिक से अधिक लोगों को मिले इस दिशा में प्रचार-प्रसार के माध्यम से आम लोगों को जागरूक करें.विधायक श्री ऋषि के साथ भाजपा के वरिष्ठ नेता अमितेश सिंह,बी कोठी के मंडल अध्यक्ष मंटू दास आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे.

इस खबर के लिए इस यूट्यूब पर sampurnbharat एक साथ लिख कर क्लिक करें.
इस खबर के लिए इस यूट्यूब पर sampurnbharat एक साथ लिख कर क्लिक करें.
News Add 3 sks

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Sampurn Bharat Banner
Sampurn Bharat Banner