Sampurn Bharat
सच दिखाने का जज्बा

युवक से छीना मोटरसाइकिल अब कर रहा है पैसे का डिमांड, मामला पहुंचा थाना, जांच में जुटी पुलिस 

- Advertisement -

- Advertisement -

News Add crime sks msp

रानीपतरा(purnea) :- मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भटगामा पंचायत भवन के सामने अपाची मोटरसाइकिल छिनतई करने का मामला प्रकाश में आया है इस बाबत में पीड़ित मोहम्मद असगर के द्वारा मुफस्सिल थाना में आवेदन भी दिया गया है.जिसमें उन्होंने लिखा है की में जरूरी कार्य से गांव में रह रहे इमाम साहब से उनकी अपाची मोटरसाइकिल जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर BR11J – 5148 है मांग कर हसनगंज रोड होते हुए कटिहार जा रहा था कि भटगामा चौक के करीब पंचायत भवन के सामने करीब 4:00 बजे संध्या चार लोगो ने मुझे रोका गया और मेरे अपाचे  मोटरसाइकिल को जबर्दस्ती छीन लिया  गयासाथ ही डिक्की में रखें ग्राहक का पांच स्क्रीन टच मोबाइल था उस मोबाइल को भी ले लिया जिसे में रिपेयरिंग कराने कटिहार ले जा रहा था इसी को लेकर मुफस्सिल थाना मे आवेदन देकर उचित जांच कर न्याय की गुहार लगाया हुँ वही मुफस्सिल थानाध्यक्ष संतोष कुमार झा ने बताया कि आवेदन मिला है जांच कर कार्रवाई की जाएगी

News Add 3 sks

- Advertisement -

- Advertisement -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

- Advertisement -

Sampurn Bharat Banner

- Advertisement -

Sampurn Bharat Banner