Sampurn Bharat
सच दिखाने का जज्बा

*नहाने के क्रम में पानी मे डूबने से एक ही परिवार के दो बच्चे की दर्दनाक मौत.*

- Advertisement -

- Advertisement -

News Add crime sks msp

प्रतिनिधि,बनमनखी: बनमनखी अनुमंडल अंतर्गत सरसी थाना क्षेत्र के कचहरी बलुआ पटवारी टोला वार्ड नंबर 6 में सोमवार को गहरे पानी मे डूबने से एक हि परिवार के दो बच्चों की दर्दनाक मौत हो गया.घटना के संबंध में वार्ड 6 के वार्ड सदस्य बिंदेश्वरी रमानी ने बताया कि गोविंद रमानी के पुत्र मन्नू कुमार(15) एवं पुत्री कोमल कुमारी (13) घर के समीप बाढ़ के पानी मे स्नान कर रहा था.इसी क्रम में दोनों का पैर फिसल गया और दोनों गहरे पानी मे चले गए.जब तक आसपास के ग्रामीण उसे पानी से बाहर निकलता तब तक दोनो बच्चे की मौत हो गया था.घटना के बाद पीड़ित परिवार में जहां कोहराम मच गया वहीं पूरे गांव में शोक की लहर है.इस बाबत अंचल पदाधिकारी अर्जुन कुमार विश्वास ने जानकारी देते हुए कहा कि शव को सरसी पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु पूर्णिया भेज दिया गया है.

News Add 3 sks

- Advertisement -

- Advertisement -

Sampurn Bharat Banner

- Advertisement -

- Advertisement -

Sampurn Bharat Banner