Sampurn Bharat
सच दिखाने का जज्बा

सुमरीत उवि में रैगिग एवं जल संरक्षण विषय पर नारा-लेखन प्रतियोगिता का आयोजन.

News Add crime sks msp

प्रतिनिधि,बनमनखी:-विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देशानुसार सुमरित उच्च विद्यालय में अवस्थित विधिक साक्षरता क्लब के द्वारा विद्यालय प्रधान रोहित कुमार यादव के मार्गदर्शन में रैगिग एवं जल संरक्षण विषय पर नारा-लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.इस प्रतियोगिता में विद्यालय के कई बच्चों ने भाग लिया. प्रतियोगिता में अन्नू कुमारी ने प्रथम, पूर्णिमा कुमारी ने द्वितीय तथा प्रिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया.इसके अलावा मुस्कान कुमारी तथा तन्नू कुमारी को संतोषप्रद स्थान प्राप्त हुआ. साक्षरता क्लब के प्रभारी डॉ तरुण सिंह ने कहा विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा प्रत्येक माह इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं.बताया गया कि इस तरह के कार्यक्रमों का उद्देश्य विद्यालय के छात्र छात्राओं को उनसे संबंधित विधियों की जानकारी साथ ही साथ सामाजिक और पर्यावरण से संबंधित विषयों के प्रति जागरूक बनाना है.इस प्रकार के कार्यक्रम से उनकी रचनात्मकता का भी विकास होता है. प्रतियोगिता के सफल संचालन में विद्यालय के शिक्षक मुकेश कुमार गुप्ता, कंप्यूटर शिक्षक मुकेश कुमार, नागमणि आदि ने भरपूर सहयोग दिया.

News Add 3 sks

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Sampurn Bharat Banner
Sampurn Bharat Banner