Sampurn Bharat
सच दिखाने का जज्बा

डीएम ने जिला स्वास्थ्य समिति के समीक्षा बैठक में दिए कई निर्देश

News Add crime sks msp

डीएम ने जिला स्वास्थ्य समिति के समीक्षा बैठक में दिए कई दिशा निर्देश.

संवाद सूत्र एटा(उत्तर प्रदेश):–जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में जिला
स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित की गई। डीएम ने कहा कि जनपद में 15 मई से 15
जून 2022 को तम्बाकू नियंत्रण अभियान चलाया जाएगा, इस हेतु संबंधित विभागों द्वारा आपसी सामंजस्य कायम रखते हुए माइक्रोप्लान के अनुरूप कार्य किया जाए।

News add 2 riya

उप केन्द्रों पर संस्थागत प्रसब की प्रगति में सुधार किया जाए, इसके लिए एक्शन प्लान तैयार कर सभी उप केन्द्रों पर स्वास्थ्य सुविधाएं सुचारू करें। सभी एमओआईसी अपने संबंधित सबसेंटर का निरीक्षण कर संस्थागत प्रबस की प्रगति में सुधार करें।

डीएम ने कहा कि सीएसआर पोर्टल पर फीडिंग की प्रगति में सुधार किया जाए, साथ ही
ग्रामवार डाटा आगामी बैठक में उपलब्ध कराया जाए। टीम भावना के साथ कार्य करते हुए अस्पताल में आने वाले लोगों को शासन की मंशानुसार बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराएं। गत 6 माह में 25 से कम डिलीवरी कराने वाले आशाओं को चिन्हांकित कर नोटिस जारी करें, आशाओं के कार्याें का ब्रेकअप आगामी बैठक में प्रस्तुत किया जाए। नियमित टीकाकरण के अन्तर्गत माइक्रो प्लान के अनुरूप सैसन लगाए जाएं। राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के तहत अस्पतालों ओपीडी के सापेक्ष 10 प्रतिशत मरीजों के बलगम की जांच की जाए। पीसीपीएनडीटी एक्ट के तहत टीम बनाकर नियमित रूप से छापेमारी की जाए।

प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के तहत प्रगति में सुधार किया जाए। आयुष्मान भारत योजना के तहत प्रगति में सुधार करते हुए पात्र लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड बनवाए जाएं। बैठक के दौरान संस्थागत प्रसब, टीकाकरण, गोल्डन कार्ड के तहत उत्कृष्ठ कार्य करने वाली दो आशाओं को सम्मानित किया गया। सभी स्वास्थ्य केन्द्रों, उप केन्द्रों, सीएचसी, पीएचसी, मेडीकल कॉलेज में दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता रहनी चाहिए। स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित योजनाओं से ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में रहने वाले पात्रजनों को लाभान्वित किया जाए।
इस अवसर पर सीडीओ डॉ. अवधेश कुमार वाजपेयी, एएसपी धनंजय सिंह कुशवाह,
सीएमओ डॉ. यूके त्रिपाठी, सीएमएस डॉ. राजेश अग्रवाल, सीएमएस डॉ. अशोक कुमार,
एसीएमओ डॉ.राम सिंह सहित अन्य संबंधित विभागीय अधिकारी गण, समस्त एमओआईसी आदि मौजूद रहे है।

News Add 3 sks

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Sampurn Bharat Banner
Sampurn Bharat Banner