Sampurn Bharat
सच दिखाने का जज्बा

सड़क पर बिजली पोल गिरने से आवागमन में हो रही परेशानी,विभाग बेखबर.

- Advertisement -

- Advertisement -

News Add crime sks msp

सड़क पर बिजली पोल गिरने से आवागमन में हो रही परेशानी,विभाग बेखबर.

विजय साह

News add 2 riya

- Advertisement -

- Advertisement -

प्रतिनिधि,बनमनखी:- बनमनखी-जीवछपुर मुख्य मार्ग पर स्वामी विवेकानंद चौक के समीप लगे बिजली पोल पर अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. जिसके कारण तार सहित पोल सड़क पर हीं गिरा गया.इससे आवागमन में राहगीरों को खासे परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.यह समस्या रात के समय ऒर भी बढ़ जाता है.इसके चपेट में आने से कई लोग चोटिल भी हो गए हैं.

इस बाबत जानकारी देते हुए स्थानीय समाजसेवी राजीव रंजन उर्फ बबलू गुप्ता ने बताया कि तीन दिन पूर्व उक्त स्थल पर किसी अज्ञात वाहन के ठोकर से बिजली बोल सड़क पर गिर गयी.सूचना पर बिजली विभाग के कर्मचारी द्वारा लाईंन तो काट दिया लेकिन पोल हटाने की कोई हिम्मत नही कर रहे हैं.

उन्होंने बताया कि नगर परिषद कार्यालय से सटे उक्त सड़क काफी बिजी मार्ग है.एक सड़क कॉलेजिएट हाई स्कूल,जेसी साइंस कॉलेज व जीवछपुर जाती है तो दूसरा महिला कॉलेज,गैस गौदाम व राधानगर जाती है.उन्होंने कहा कि उक्त समस्या से नगर परिषद कार्यालय व बीजली विभाग को बार-बार अवगत कराया गया लेकिन एक तरफ बिजली विभाग नगर परिषद कर्मी पर तो नगर परिषद बिजली विभाग का मामला बता कर पल्ला झाड़ दे रहे हैं.उन्होंने अनुमंडल प्रशासन से मामले में पहल कर सड़क से बिजली पोल हटाने की गुहार लगाया है.

- Advertisement -

- Advertisement -

News Add 3 sks
Sampurn Bharat Banner

- Advertisement -

- Advertisement -

- Advertisement -