Sampurn Bharat
सच दिखाने का जज्बा

सोने ने रचा इतिहास! पहली बार हुआ 48 हजार के पार, जाने क्या है 10 ग्राम गोल्ड की कीमत

News Add crime sks msp

कोरोना काल में सोने की कीमतों में लगातार उतार चढ़ाव हो रहा है। ऐसे में आज यानी सोमवार यानी 22 जून को सोने के दाम ने एक नया रेकॉर्ड कायम किया है। देश भर के सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट सोना आज 647 रुपये प्रति 10 ग्राम उछल कर 48300 रुपये पर पहुंच गया है।

बता दे यह सोने का अब तक का सबसे उच्चतम भाव है। वहीं 23 कैरेट सोने का भाव भी 645 बढ़कर 48107 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया है। जबकि 22 कैरेट सोने का मूल्य अब 593 रुपये तेज होकर 44243 और 18 कैरेट का 36225 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। वहीं चांदी भी 966 रुपये तेज हो गई है।

News add 2 riya

गौरतलब है कि बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) पर जारी आंकड़ों के मुताबिक सोने-चांदी की औसत कीमत आज कुछ इस प्रकार है…

गौरतलब है कि शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच मई में गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ETF) में 815 करोड़ रुपये का निवेश आया। इसकी वजह यह है कि निवेशक अब निवेश के सुरक्षित विकल्पों की ओर रुख कर रहे हैं, जिसके तहत गोल्द के दामों में तेजी से इजाफा दर्ज किया जा रहा है। वहीं एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया के ताजा आंकड़ों के अनुसार मई गोल्ड ईटीएफ में शुद्ध निवेश 815 करोड़ रुपये रहा। जबकि अप्रैल में इसमें 731 करोड़ रुपये का निवेश आया था। हालांकि, मार्च में इससे 195 करोड़ रुपये की निकासी हुई थी।
The post सोने ने रचा इतिहास! पहली बार हुआ 48 हजार के पार, जाने क्या है 10 ग्राम गोल्ड की कीमत appeared first on Jiyo Bihar.

News Add 3 sks

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Sampurn Bharat Banner
Sampurn Bharat Banner