सुमरित उच्च विद्यालय के छात्रों ने निकाली जनजागरूकता रैली.
प्रतिनिधि,बनमनखी:-15 से 18 आयु वर्ग के किशोर-किशोरियों को कोरोना वैक्सीन लेने के लिए जागरूक करने हेतु सुमरित उच्च विद्यालय के द्वारा विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए गए.सर्वप्रथम विद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों के द्वारा विद्यालय प्रधान रोहित कुमार यादव के नेतृत्व में जागरूकता रैली निकाली गई जिसमें बच्चों ने कोरोना से बचाव हेतु दो गज दूरी-मास्क है जरूरी, वैक्सीन जरूर लगाना है, कोरोना को दूर भगाना है आदि नारे लगाते हुए पोषक क्षेत्र का भ्रमण किया. तत्पश्चात विद्यालय की छात्राओं ने रंग बिरंगी रंगोलियां बनाकर किशोरों को वैक्सीन लेने हेतु प्रेरित किया.विद्यालय प्रधान रोहित कुमार यादव ने कहा इस महामारी काल में बचाव ही सुरक्षा है इसलिए हमें सरकार द्वारा बताए गए कोरोना गाइडलाइन का पूर्णतः पालन करना चाहिए.
वरीय शिक्षक डॉ. तरुण सिंह ने कहा इस नए साल में 3 जनवरी से सरकार ने 15 से 18 आयु वर्ग के किशोरों के लिए कोरोना वेक्सीन की शुरुआत की है, हमें इस आयु वर्ग के लड़के लड़कियों और उनके अभिभावकों को जागरूक कर वैक्सीन सेंटर तक लाने का प्रयास करना होगा. कार्यक्रम के सफल संचालन में विद्यालय के शिक्षक डॉ तरुण सिंह, नागमणि, मुकेश कुमार गुप्ता, तरुण इंदु पाठक, शादीक हसन, असद रजा, हेमंत कुमार ठाकुर, धर्मेंद्र कुमार, मुरारी कुमार दास, राजेश पासवान, अरुण कुमार, बबिता कुमारी, आदि ने सराहनीय योगदान रहा.