*साइड देने के विवाद में ट्रैक्टर चालक ने घर पर की फायरिंग, पांच आरोपी हथियार के साथ गिरफ्तार.*
#रविवार को सड़क पर साइड देने को लेकर हुए मामूली विवाद ने सोमवार को हिंसक रूप ले लिया। घटना में ट्रैक्टर चालक अपने साथियों के साथ पीड़ित के घर पहुंचा और गाली-गलौज करते हुए देशी कट्टा से फायरिंग कर दी।
बनमनखी(पूर्णियां):-रविवार को सड़क पर साइड देने को लेकर हुए मामूली विवाद ने सोमवार को हिंसक रूप ले लिया। घटना में ट्रैक्टर चालक अपने साथियों के साथ पीड़ित के घर पहुंचा और गाली-गलौज करते हुए देशी कट्टा से फायरिंग कर दी। हालांकि स्थानीय लोगों की सतर्कता से बड़ा हादसा टल गया और मौके पर ही पांच आरोपियों को हथियार के साथ पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को मोटरसाइकिल से बोहरा बैंक से लौट रहे कचहरी बलुआ वार्ड संख्या-06, छोटा चकला निवासी दंपति चितरंजन कुमार साह व नीलम देवी का नहर के समीप मुख्य सड़क पर ट्रैक्टर चालक सुमन सौरभ से साइड देने को लेकर विवाद हो गया था। स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव कर दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामला शांत करा दिया था।
इसी विवाद को लेकर सोमवार को सुमन सौरभ अपने साथियों के साथ तीन मोटरसाइकिल पर सवार होकर चितरंजन साह के घर पहुंचा और गाली-गलौज करते हुए देशी कट्टा से फायरिंग करने लगा। शोर-शराबा सुनकर जुटे ग्रामीणों ने साहस दिखाते हुए सुमन सौरभ समेत पांच लोगों को हथियार के साथ पकड़ लिया और सरसी थाना को सूचना दी।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से सुमन सौरभ, कृष्ण नंदन झा, संक्रांत उर्फ मालिक झा, अनंत कुमार ठाकुर और अंकित कुमार—सभी ग्राम रघुनाथपुर, थाना सरसी—को हिरासत में लिया। पुलिस ने आरोपियों के पास से दो मोटरसाइकिल, एक देशी कट्टा और एक फायरिंग किया गया खोखा बरामद किया है।
थानाध्यक्ष राजू कुमार ने बताया कि पीड़ित चितरंजन साह के लिखित आवेदन पर सात नामजद आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। गिरफ्तार पांच आरोपियों को जेल भेजने की तैयारी की जा रही है, जबकि घटना में शामिल अन्य दो फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है, वहीं पुलिस ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए गश्त बढ़ा दी है।





