Sampurn Bharat
सच दिखाने का जज्बा

*सफाई में ही ईश्वर का वास होता है हम सभी नियमित रूप से अपने-अपने घरों के आसपास साफ सफाई रखें:कृष्ण कुमार ऋषि.*

*जिस दिन हर घर के लोग अपने आस पास की नियमित सफाई करना शुरू कर देंगे समझ लीजिए स्वच्छता अभियान को नई दिशा मिल जाएगा.*

News Add crime sks msp

*सफाई में ही ईश्वर का वास होता है हम सभी नियमित रूप से अपने-अपने घरों के आसपास साफ सफाई रखें:कृष्ण कुमार ऋषि.*

*जिस दिन हर घर के लोग अपने आस पास की नियमित सफाई करना शुरू कर देंगे समझ लीजिए स्वच्छता अभियान को नई दिशा मिल जाएगा.*

✍️सुनील कुमार सम्राट

 

बनमनखी(पूर्णिया):-स्वच्छ भारत मिशन-२ के तहत राष्ट्रीय स्तर पर घोषित स्वच्छता अभियान को लेकर भाजपा नगर मंडल के कार्यकर्ताओं के द्वारा नगर मंडल अध्यक्ष संतोष चौरसिया के नेतृत्व में बनमनखी विधायक कृष्ण कुमार ऋषि सहित सेंकडो कार्यकर्ता एक घंटा का श्रमदान देकर महात्मा गांधी को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित किया.भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा स्वच्छता अभियान को दो चरणों में किया गया.

News add 2 riya

 

बनमनखी विधायक सह अजा मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार ऋषि एवं भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा प्रथम चरण में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकरनगर, बाबू वीर कुंवर सिंह, अनूप लाल मेहता एवं नेहरू जी के प्रतिमा एवं प्रतिमा स्थल की साफ सफाई किया गया.तत्पश्चात दूसरे चरण में नगर के विभिन्न चौक चौराहों के अलावे अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति सुमरित उच्च विद्यालय के आवासीय छात्रावास पहुंचकर उपस्थित छात्रों के साथ साफ सफाई अभियान चला कर स्वच्छ भारत मिशन अभियान 2 का हिस्सा बना.

स्वच्छता अभियान के तहत विधायक श्री ऋषि ने कहा कि सफाई में ही ईश्वर का वास होता है ,हम सभी नियमित रूप से अपने-अपने घरों के आसपास साफ सफाई रखें जिससे स्वच्छता अभियान को नई दिशा मिल सके. स्वच्छता अभियान में मुख्य रूप से भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल बिहारी यादव ,अजय सिंह शिव शिष्य ,गुलाबचंद डुगर ,अध्यक्ष संतोष चौरसिया ,महामंत्री सौरभ कृष्ण सिंहा, पिंटू सिंह युवा मोर्चा अध्यक्ष सानू सिंह,संतोष चौधरी ,रुपेश चौधरी, जयप्रकाश पासवान, नुनु लाल पासवान ,अमितेश सिंह, रंजीत गुप्ता ,विवेक सिंह, माइलस्टोन ,महेश राम ,राजेंद्र पासवान ,मोर्चा अध्यक्ष श्रीज पासवान ,अजय शाह ,राजू बाहरदार , सहित सेकडों कार्यकर्ता उपस्थित थे.

News Add 3 sks

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Sampurn Bharat Banner
Sampurn Bharat Banner