Sampurn Bharat
सच दिखाने का जज्बा

सत्र के बाद नीतीश करेंगे कैबिनेट का विस्तार, शामिल होंगे 17 और मंत्री.

News Add crime sks msp

सत्र के बाद नीतीश करेंगे कैबिनेट का विस्तार, शामिल होंगे 17 और मंत्री.

पटना(sampurnbharat.com):-राज्य में चौथी बार सरकार बनने के बाद एनडीए 23 नवंबर से शुरू होने वाले विधानमंडल सत्र में बहुमत साबित करने जा रहा है. इस दौरान नये विधानसभा अध्यक्ष का भी चुनाव किया जायेगा.इसके अलावा नयी सरकार के गठन से संबंधित सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली जायेंगी. इसके बाद मौजूदा कैबिनेट का विस्तार होगा. अबकी बार 17 नये मंत्री बनाये जा सकते हैं.

इनमें जदयू से सात और भाजपा से 10 मंत्री बनाये जाने की संभावना है. इस विस्तार के बाद नये कैबिनेट में मंत्रियों की संख्या 32 हो जायेगी. हालांकि, विधानसभा में कुल विधायकों की संख्या 243 के आधार पर अधिकतम 36 मंत्री बनाये जा सकते हैं.कैबिनेट में वर्तमान में मुख्यमंत्री समेत 15 मंत्री हैं. इनमें भाजपा से सात, जदयू से पांच और वीआइपी व हम से एक-एक मंत्री बनाये गये हैं. अब जो विस्तार होगा, उसमें सिर्फ भाजपा और जदयू से मंत्री बनाये जायेंगे.अभी दोनों पार्टियों के कई पूर्व मंत्री और प्रबल दावेदारों को पहले कैबिनेट में स्थान नहीं मिला है. उनमें से कई को मंत्री बनाया जा सकता है. कुछ एक एमएलसी भी मंत्री बनाये जा सकते हैं.

News add 2 riya

जल्द भरी जायेगी एमएलसी की खाली सीटें

राज्य में एमएलए के चुनाव के बाद अब एमएलसी के राज्यपाल के स्तर से मनोनयन कोटा वाले पहले से खाली पड़े 12 सीटों को भरने की कवायद भी जल्द पूरी होगी.

Creditby:-pK

News Add 3 sks

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Sampurn Bharat Banner
Sampurn Bharat Banner