विहिप शिष्टमंडल ने नव पदस्थापित बनमनखी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को गीता एवं कलम भेंट कर शिष्टाचार भेंट किया
बनमनखी (पूर्णियां):-विश्व हिंदू परिषद के एक शिष्टमंडल विहिप केंद्र द्वारा संचालित संत भूदेब गोसाई महाराज गौ सेवा ट्रस्ट के मंत्री सह श्री हनुमान मंदिर विश्व हिंदू परिषद गढ बनमनखी के अध्यक्ष शिव शंकर तिवारी के नेतृत्व में नव पदस्थापित अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी हुलास कुमार को सनातन संस्कृति का सबसे बड़ा ग्रंथ गीता एवं कलम भेंट कर शिष्टाचार मुलाकात की शिष्टमंडल में विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड मंत्री सुधीर कुमार यादव, मातृशक्ति के अधिवक्ता डॉ कृष्णा कुमारी, प्रखंड उपाध्यक्ष श्रीकांत तिवारी, अशोक पोद्दार, अर्जुन यादव ने कहा कि बनमनखी में स्मैक के बढते लत के कारण छोटी बड़ी धटनाए धटित होती है .बनमनखी भक्त प्रहलाद की धरती,संत महर्षि मेही की धरती है .विहिप बजरंगदल के कार्यकर्ता हमेशा से सेवा सुरक्षा संस्कार के संकल्पित है आशा करते हैं कि बनमनखी आप के नेतृत्व में अपराध मुक्त एवं भयमुक्त हो.