विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर एसडीएम ने किया पौधरोपण,दिया जन जीवन हरियाली का दिया संदेश.
बनमनखी(पुर्णिया):-शनिवार को विश्वपर्यावरण दिवस के अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी नवनील कुमार ने बोहरा पंचायत के मनरेगा भवन परिसर में पौधरोपण कर जल जीवन हरियाली का संदेश दिया.कार्यक्रम के दौरान मौजूद लोग कोविड गाईड लाईंन का पालन करते हुए बारी बारी से पौधा रोपण किया.इस अवसर पर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी गणेश कुमार, मनरेगा के कार्यक्रम पदाधिकारी श्रवण कुमार सिंह,बीएफटी सजंय कुमार,पंचायत के मुखिया,पंचायत सचिव के अलावा स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे.
वही दूसरी तरफ जिला जदयू के वरिष्ठ युवा नेता प्रदीप कुमार मेहता ने लाॅकडाउन का पालन करते हुए अपने निवास बनमनखी के धीमा ग्राम में दर्जनों फलदार पौधा लगाया एवं ग्रामीणों के बीच फलदार पौधा वितरण किया गया.उन्होंने कहा कि पर्यावरण स्वच्छ रहेंगे तो हम सब स्वच्छ रहेंगे. घर में रहें-सुरक्षित रहें. मास्क पहने रहे और सेनिटाईजर और साबुन से हाथ को हर 20 मिनट पर धोते रहे.