*रोगी कल्याण समिति की पुरानी कमिटी को भंग कर नई कमिटी का किया गया पुनर्गठन.*
- Advertisement -

- Advertisement -
*रोगी कल्याण समिति की पुरानी कमिटी को भंग कर नई कमिटी का किया गया पुनर्गठन.*
बनमनखी(पूर्णियां):बनमनखी अनुमंडल पदाधिकारी के वैश्म में एसडीएम चंद्रकिशोर सिंह की अध्यक्षता में रोगी कल्याण समिति की बैठक की गई. बैठक में पूर्व से गठित रोगी कल्याण समिति को भंग करते हुए नए नियमानुसार रोगी कल्याण समिति का पुनर्गठन किया गया.यह पुनर्गठन स्वास्थ्य विभाग के सचिव सह कार्यपालक निदेशक पटना के आदेशानुसार किया गया. बैठक को संबोधित करते हुए एसडीएम चंद्रकिशोर सिंह ने कहा कि रोगी कल्याण समिति का उद्देश्य आमजन को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने एवं अस्पताल प्रशासन एवं प्रबंधन को रोगियों के प्रति अधिक जवाब देह बनाना है.
रोगियों को किसी तरह की समस्या नहीं हो इसके लिए लगातार प्रयासरत करते हुए बेहतर से बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए काम करना है. वहीं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. प्रिंस कुमार सुमन ने रोगी कल्याण समिति के नये नियमावली की जानकारी विस्तार से उपस्थित सदस्यों को दी. मौके पर अनुमंडल अस्पताल प्रबंधक अभिषेक आंनद, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, सीडीपीओ, बनमनखी नगर परिषद सभापति संजना देवी, उपस्थित थे.वही अनुमंडल पदाधिकारी ने अनुमंडल अस्पताल का औचक निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि अस्पताल की बाउंड्री, स्ट्रीट लाइट मरीजों के बैठने के लिए शेड व चापाकल की व्यवस्था करवाने का प्रस्ताव दिया.
- Advertisement -
- Advertisement -
