*राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर सभापति संजना देवी ने वरिष्ठ व युवा पत्रकार को किया सम्मानित.*
बनमनखी(पूर्णियां):-राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर गुरुवार को नगर परिषद बनमनखी की सभापति संजना देवी के द्वारा स्थानीय वरिष्ठ एवं युवा पत्रकरों को सम्मानित किया गया.मौके पर सभापति श्रीमती देवी ने वरिष्ठ पत्रकार बमशंकर झा,सुनील कुमार सम्राट,एम एस परदेशी के अलावा युवा पत्रकार बंकू शर्मा,प्रजापति चंदन पंडित,रामदेव कुमार,सोहन कुमार को अंग वस्त्र, डायरी,कलम भेंट कर सम्मानित किया गया.
इसके अलावा उन्होंने स्थानीय सोशल मीडिया एक्टिविस्ट रविंद्र कुमार यादव,राजा कुमार दास,नीरव कुमार गुप्ता सहित अन्य युवाओं को भी सम्मानित किया गया.इस मौके पर सभापति संजना देवी ने कहा कि किसी भी देश के चार मजबूत स्तंभ होते हैं, अगर ये चारो स्तंभ अपनी जिम्मेदारी को पूरी प्रतिबद्धता के साथ पूरा करता है तो वह देश सफलता की नई ऊंचाइयो पर पहुंचता है. इन चार स्तंभों में मीडिया सबसे अहम है.
लिहाजा मीडिया की जिम्मेदारी काफी बढ़ जाती है. आज राष्ट्रीय प्रेस दिवस इस जिम्मेदारी का ऐहसास कराता है.उन्होंने मौजूद पत्रकारों को राष्ट्रीय प्रेस दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दिया.इस अवसर पर पूर्व उपाध्यक्ष नरेश यादव ,नवीन यादव मौजूद थे.वहीं कार्यक्रम को सफल बनाने में नगर कर्मी मनोहर प्रसाद गुप्ता की सराहनीय भूमिका रही.