प्रतिनिधि, बनमनखी(पूर्णियां):- रामनवमी के शुभ अवसर पर मोहनिया चौक से 3 किलोमीटर भव्य शोभा यात्रा निकाला गया, वहीं इस पुनीत अवसर पर 48 घंटे की अष्ट्याम कीर्तन का उद्घाटन बनमनखी विधायक कृष्ण कुमार ऋषि ने किया, उद्घाटन के मुख्य अतिथि मोहनिया चकला के मुखिया रत्नेश कुमार,अरुणा देवी मुखिया, धरहरा चकला भुनाई के कंचन सिंह उपस्थित थे। श्री ऋषि ने उपस्थित स्थानीय दुकानदारों एवं ग्रामीण को संबोधित करते हुए कहा की भगवान श्री राम हम सभी सनातनियो का आदर्श है, हम सभी में राष्ट्र प्रेम और सनातन का भाव जागृत हो इसके लिए हर गली मोहल्ले में शांति पूर्ण तरीके श्री राम नवमी का आयोजन किया जा रहा है। बाद में इस आयोजन कमिटी श्री श्री 108 रामनवमी आयोजन समिति के सभी कार्यकर्ता को धन्यवाद दिया। इस आयोजन में उपस्थित स्वदेश कुमार नगर मंत्री अभाविप बनमनखी,कमिटी अध्यक्ष प्रदीप कु गुप्ता, उपाध्यक्ष भावानंद यादव,चंदर साह,शंभू साह, ब्रजकिशोर पासवान,शिवचरण साह,गुरुचरण साह,अभिषेक कुमार, रघुवीर साह, अजय साह,गुलाबचंद साह,हरिश्चंद साह, सुबोध साह,मनोज कुमार,फूलचंद साह, कन्हा कुमार,गौतम कुमार, अजीत कुमार,मिथिलेश कुमार,राजेश,मुकेश कु साह और कमिटी के सभी कार्यकर्ता एवं मोहनिया के सभी ग्रामवासी उपस्थित थे।