Sampurn Bharat
सच दिखाने का जज्बा

महाराणा प्रताप जी की जयंती समारोह स्वर्गीय वीर कुंवर सिंह स्मारक भवन में मनाया गया,

News Add crime sks msp

- Advertisement -

- Advertisement -

आज करणी सेना पूर्णिया के तत्वावधान में महाराणा प्रताप जी की जयंती समारोह स्वर्गीय वीर कुंवर सिंह स्मारक भवन में मनाया गया जिसमें बड़ी संख्या में सामाजिक कार्यकर्ता और युवाओं ने शिरकत की इनकी अध्यक्षता श्री अवधेश कुमार सिंह ने की इस अवसर पर उपस्थित वक्ताओं मैं महाराणा प्रताप के शौर्य गाथा को याद करते हुए उन्हें स्वाभिमान के पथ पर चलने वाला योद्धा बतलाया जिन्होंने कभी सत्ता की लालच में अपना सर नहीं झुकाया वह क्षत्रियों के ही नहीं बल्कि सारे राष्ट्र के गौरव हैं और सदा रहेंगे .समारोह को संबोधित करने वाले प्रमुख वक्ताओं में अनंत भारती जी राजेश मंडल विमल राय ,भोला साह जी रंजन सिंह जी डॉ मनोज सिंह ,माधव सिंह ,दिनकर स्नेही शमशेर सिंह ,मुकेश सिंह (उर्फ बुला सिंह जी )चंदन सिंह ,अजीत सिंह जिला पार्षद राजीव सिंह समाजसेवी राजीव सिंह फ्रेंड्स ऑफ आनंद के ललनेश कुमार सिंह, वार्ड पार्षद अर्जुन सिंह आतिश सनातनी जिला पार्षद संतोष सिंह जिला अध्यक्ष राजपूत करणी सेना के आशीष राजपूत उपाध्यक्ष अमित सिंह विक्की सिंह युवा सदस्य सुनील सिंह, गौरव सिंह ,राजा सिंह, उदित सिंह, रंजन कुणाल, राहुल सिंह, वीर सिंह आदि शामिल थे.

- Advertisement -

News Add 3 sks

- Advertisement -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

- Advertisement -

Sampurn Bharat Banner

- Advertisement -

Neta ji