Sampurn Bharat
सच दिखाने का जज्बा

*बीएसएफ से सेवानिवृत्त हुए मैजर सूबेदार मदनलाल यादव का निधन,पूरे इलाके में शोक की लहर.*

News Add crime sks msp

प्रतिनिधि,बनमनखी:सिमा सुरक्षा बल से अवकाश प्राप्त बोहरा निवासी मैजर सूबेदार मदनलाल यादव की आकस्मिक निधन से सम्पूर्ण इलाके में शोक की लहर है.उनके निधन की खबर सुनते हीं आसपास सहित पूरे बनमनखी प्रखंड के लोग अंतिम दर्शन के लिए उनके निज ग्राम बोहरा वार्ड नंबर आठ स्थित उमर पड़े.बताया गया कि मैजर सूबेदार मदनलाल यादव बहुत हीं नेक दिल इंसान थे.सिमा सुरक्षा बल से सेवानिवृत्ति के बाद वे पूरी तरह समाज सेवा में जुट गए थे.जिसके कारण वे कम समय मे हीं काफी लोकप्रिय हो गए थे.यही कारण था कि उनके निधन की खबर मिलते हीं अनायास उनके अंतिम दर्शन के लिए सैकड़ों लोग दौर पड़े.मैजर सूबेदार मदनलाल यादव के पुत्र मनरेगा कर्मी संजय यादव ने कहा कि मेरे पिताजी ने 16 जुलाई 1970 को बीएसएफ में योगदान दिया था.इसके बाद वे निर्विवाद देश की सेवा करते हुए 1 दिसम्बर 1992 को रानी दंगा हेडक्वार्टर से सेवानिवृत्त होकर समाजिक कार्य मे जुट गए.इस क्रम में उन्हें कई मैडल भी मिला.अंतिम दर्शन के पश्चात दाहसंस्कार में सैकड़ों लोग शामिल हुए.मुखाग्नि बड़े पुत्र विजय कुमार यादव ने दिया.इधर शोक संवेदना व्यक्त करने वालों में समाजसेवी कलानंद सिंह उर्फ मोहन सिंह, संजय कुमार झा,बिन्देश्वरी यादव,वैधनाथ यादव,दीपनारायण यादव,अशोक यादव,अभिनंदन ठाकुर के अलावा बहोरा पंचायत के मुखिया,महादेवपुर पंचायत के मुखिया,कोशी शरण दैवोतर के मुखिया नंदन सिंह,जयपप्रकाश पासवान आदि का नाम शामिल था.

News Add 3 sks

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Sampurn Bharat Banner
Sampurn Bharat Banner