बीएसएफ जवानों ने योग, पौधारोपण के साथ सेना में भर्ती के गुर बताए
बनमनखी (पूर्णिया): बिहार विधानसभा के तीसरा चरण संपन्न कराने पहुँचे सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के डी कंपनी 159 वाहिनी द्वारा अनुमंडल मुख्यालय स्थित मातुराम कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय बनमनखी में योग एवं सेना में भर्ती के गुर बताए गए एवं पौधारोपण का कार्यक्रम किया गया। मौके पर असिस्टेंस कमान्डर अनूप अवस्थी ने कहा कि योग से तन और मन स्वस्थ रहता है। योग को अपने जीवन का हिस्सा बनाएँ।जलवायु विषमता मानव जीवन के लिए चिंता का विषय है, इसलिए जलवायु सुधार एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण आवश्यक है। सेना में भर्ती के लिए युवाओं को आगे बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए। आज के कार्यक्रम में सेना में भर्ती का गुर बताया गया है।
योग गुरु के रूप में इंस्पेक्टर मनसाराम पाल ने योग के गुर बताए।
इस मौके पर शशि शेखर कुमार, अभिषेक आनंद, कुमार गौरव, मंगल कुमार, साजन कुमार, अभिषेक सिंह, जीवछ कुमार, विशाल कुमार, गुड्डू चौधरी, संजय कुमार साह सहित दर्जनों छात्र छात्राएँ एवं आमजन मौजूद थे।