पूर्णियां(बिहार)बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट जारी हो गया है । जिसमें पूर्णिया के छात्र शिवांकर ने पूरे राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया है । शिवांकर के पिता संजय विश्वास एक निजी स्कूलों में शिक्षक का काम करते हैं । शिवांकर ने बताया कि उन्हें भरोसा नहीं था कि वह बिहार बोर्ड की परीक्षा में पूरे सुबे में प्रथम आएंगे लेकिन इतना जरूर था कि कुछ अच्छा रिजल्ट आएगा । शिवांकर ने कहा कि वह एनडीए क्रेक कर सेना में अफसर बनना चाहता है ।
शिवांकर के पिता ने बताया कि मेरा बेटा पढ़ने में मेघावी था दिन-रात मेहनत करता था और उसे उम्मीद थी कि वह अच्छा करेगा । शिवांकर के शिक्षक ने बताया कि वह हमेशा विद्यालय सहित अन्य परीक्षाओं में प्रथम आता था और कुछ अच्छा करने के लिए दिन-रात मेहनत करता था ।
शिवांकर की बहन ने कहा कि शिवांकर की सफलता पर न सिर्फ परिवार बल्कि पूरे सूबे के लोग गौरवान्वित है और दूर-दूर से उन्हें शुभकामना के फोन आ रहे हैं ।