बनममखी में धूमधाम से मनाया गया अनुपलाल मेहता की जयंती.
प्रतिनिधि,बनमनखी:-गुरूवार को स्वतंत्रता सेनानी बाबू अनूप लाल मेहता जी के 119वीं जयंती समारोह बनमनखी बाजार के लोहिया पटटी अनुप लाल मेहता चौक के समीप पहली बार धूमधाम से मनाया गया.जयंती समारोह कार्यक्रम स्वतंत्रता सेनानी बाबू अनूप लाल मेहता सेवा संस्थान बनमनखी पूर्णिया के बैनर तले मनाया गया.कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन विजय मंडल व अध्यक्षता नगर पंचायत अध्यक्ष विजय साह ने किया.मौके पर उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि जयंती समारोह मनाने का मुख्य उद्देश्य उनके आदर्शो एवं विचारों व पद चिन्हों पर चलने की है. ताकि आने वाले युवा पीढियों को इससे प्ररेणा मिलेगी.अनूप लाल मेहता सेवा संस्थान के प्रमुख सदस्य प्रदीप कुमार मेहता ने कहा कि ऐसे महापुरुष की जयंती मनाने से नई पीढियों को इनके द्वारा किए गए विकास कार्यों के बारे में जानकारी होगी.उन्होंने विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि स्वतंत्रता सेनानी श्री मेहता कोशी एवं सिमांचल के क्षेत्र के आम आवाम, गरीब,मजदूर एवं किसानों के हक हुक़्क़म के लिए आवाज उठाते रहे.इस क्षेत्र के बच्चे भी उच्च शिक्षा प्राप्त करे इसके लिए उन्होंने एक हाई स्कूल एवं महाविद्यालय की स्थापित भी कराया.ईतना ही नहीं बाबू अनूप लाल मेहता जी पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र के प्रथम सांसद एवं जिला परिषद सदस्य के अध्यक्ष भी रहे हैं. इन सभी पदों पर रहते हुए उन्होंने कोशी एवं सिमांचल में चोमुखी विकास करने के लिए चीनी मिल लगवाने का अनुशंसा करवाने में भी सफल प्रयास किए.खासकर उन्होंने बनमनखी वासियों को बहुत बड़ी सौगात दी है.अनूप लाल मेहता कोलेजिएट हाई स्कूल,गोरे लाल मेहता महाविद्यालय बनमनखी उन्ही का देन है. जयंती समारोह में उपस्थित अन्य वक्ताओं ने भी अपना-अपना विचार रखा है. और कहा ऐसे महापुरुषों की जयंती हर वर्ष ,हर जिले में और देश स्तर पर मनाया जाना चाहिए.मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष विजय साह, अवधेश साह,अनूप लाल मेहता सेवा संस्थान के अध्यक्ष सह पूर्व मुखिया समरजीत मेहता, पटेल चेतना परिषद बनमनखी के अध्यक्ष सह पूर्व मुखिया मदन मोहन सिंह,पैक्स अध्यक्ष रघुनंदन मंडल,प्रदीप कुमार मेहता,काॅमरेड योगेन्द्र यादव,अशोक पोद्दार, मो ज़ावेद,मो अली,बिरेंद्र कुमार सिंह, ठाकुर रंजीत सिंह,समाजसेवी अनिल कुमार चोधरी,राकेश कुमार सिंह,सेवा-निवृत शिक्षक सागर मेहता, अशोक कुमार गुप्ता, रीता चोधरी, अधिवक्ता कृष्णा कुमारी,बिपेंद्र कुमार साह, बिजय कुमार मंडल, राकेश कुमार सिंह, बिक्रम कुमार मेहता,नंदू सिंह पटेल,कृत्यानंद मेहता, चंदन कुमार मेहता, दिलीप कुमार गुप्ता, पप्पू कुमार,पूर्व मुखिया शिवाजी मंडल, बैजनाथ ऋषि देव, तपेश राय,रमेश अग्रवाल, रोशन अग्रवाल, अरूण केसरी बिपीन बिहारी सिंह,राजेंद्र यादव, मुन्ना यादव,उपेंद्र मंडल ब्रह्मदेव ऋषि देव,युवा जदयू के रवींद्र कुमार मंडल,नागेंद्र मोदी ,बेचन राम,नीरज कुमार,बिवेक कुमार इत्यादि लोग उपस्थित थे.
फ़ोटो:-जयंती में मौजूद लोग.