Sampurn Bharat
सच दिखाने का जज्बा

बनमनखी में पत्रकारों का बैठक सम्पन्न,पत्रकार संघ चुनाव की बनी सहमति.

News Add crime sks msp

- Advertisement -

- Advertisement -

बनमनखी(पूर्णियां):-रविवार को सुमरित उच्च विद्यालय परिसर में बनमनखी अनुमंडल क्षेत्र के पत्रकार की बैठक वरिष्ठ पत्रकार बमशंकर झा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई.बैठक में मौजूद पत्रकारों द्वारा कहा गया कि सभी लोग अलग अलग पत्रकार संघ के सदस्य हैं.क्यों नही स्थानीय स्तर पर एक पत्रकार संघ बने जिसके तहत सभी पत्रकार एक जुट रहे और मिलजुल कर काम करें.मौके पत्रकारों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि पत्रकार संघ बनमनखी का गठन किया जाय और उसको विधवत संचालन के लिए कमिटी का चुनाव कराया जाय.साथ हीं तत्काल पत्रकार संघ बनमनखी के नाम से एक वाट्सएप ग्रुप बनाया गया.जिसके संचालन की जिम्मेदारी एसके सम्राट व सोहन कुमार को सौंपी गई.बैठक के बारे में जानकारी देते हुए वरिष्ठ पत्रकार बमशंकर झा ने कहा कि हर विभाग के लोग एकजुट हैं और आपसी तालमेल के साथ काम करते हैं तो फिर हम लोग पत्रकार होकर भी अलग थलग क्यों रहें.क्यों नही हमलोग एक जुट होकर रहें और मिलजुल कर अपना अपना काम करें.मौके पर पत्रकार सह अधिवक्ता सुनील सम्राट ने कहा कि बिना किसी मानदेय का काम करने वाले हम सभी पत्रकार सत्ता व प्रशासन के नजर में नम्बर एक बनने के लिए आपसी सौहार्द बिगाड़ रहे हैं.जिसका फायदा भी वे लोग जमकर उठा रहे हैं.ये सब ज्यादा दिन तक चलने वाला नही है.इसलिए समय है सभी एकजुट व संगठित बन कर रहें.ताकि आने वाले समय मे देश के चौथा स्तम्भ कहलाने वाले हम पत्रकार यह साबित कर दें कि हमलोग एक जुट हैं और सदा एकजुट रहेंगे.इस अवसर पर वरिष्ट पत्रकार बमशंकर झा,अवधेश राय,सुनील सम्राट,प्रफुल्ल सिंह,रंजीत झा,गौरव गुप्ता,बिट्टी कुमार,एमएस परदेशी,शंकर पौद्दार,अंशु कुमार,सोहन कुमार,प्रजापति चंदन पंडित,रामदेव कुमार,अमन राज,बंकू शर्मा,विजय साह आदि मौजूद थे.

- Advertisement -

- Advertisement -

News add 2 riya

फ़ोटो:बैठक में मौजूद पत्रकार व अन्य।

- Advertisement -

News Add 3 sks

- Advertisement -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

- Advertisement -

Sampurn Bharat Banner

- Advertisement -

- Advertisement -