Sampurn Bharat
सच दिखाने का जज्बा

बनमनखी में अनुश्रवण समिति की बैठक सम्पन्न

News Add crime sks msp

प्रतिनिधि,बनमनखी:गुरुवार को अनुमंडल कार्यालय स्थित अनुमंडल पदाधिकारी के कक्ष में अनुमंडलीय स्तर के अनुश्रवण समिति की बैठक अनुमंडल पदाधिकारी नवनील कुमार की अध्यक्षता में की गई. इस बैठक में अनुपस्थित गैस एजेंसी मालिक एवं प्रबंधक को स्पष्टीकरण करने हेतु निर्देश दिया गया.  बैठक में जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं के द्वारा लगाये गए चलान की राषि 10 अप्रैल तक शत प्रतिषत लगवाने हेतु प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी गणेष कुमार को दिया गया.बैठक में खाद्यान्न वितरण की समीक्षा की गई. खाद्यान्न वितरण के संबंध में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि गुरुवार तक 75.28 प्रतिशत का खाद्यान्न का वितरण किया गया है. प्रत्येक माह में लगभग औसतन 96 प्रतिषत खाद्यान्न का वितरण किया जाता है. बैठक में बनमनखी प्रखंड के सभी गैस एजेंसी से उज्जवला योजना के प्राप्त आवेदन, आवेदन का निष्पादन, लंबित, लंबित रहने के कारण, किससे स्तर से लंबित, लंबित आवेदनों का निष्पादन कब तक किया जायेगा एवं अन्य की समीक्षा की गई। उज्जवला योजना से प्राप्त आवेदन का अविलंब निष्पादन करने का निर्देशक दिया गया. बैठक में कई महत्वपूर्ण बिदुओं पर चर्चा के बाद आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। इस बैठक में लोक षिकायत निवारण पदाधिकारी बलवीर दास, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी गणेष कुमार, विधायक प्रतिनिधि अमितेष सिंह, रामदेव टेंडिंग कम्पनी, किरासन तेल के थोक विक्रेता, मनोज कुमार, अविका इंडेन ग्रामीण वितरक, भवेष राज आनंद, इंडेन सर्विस आदि उपस्थित थे.

News Add 3 sks

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Sampurn Bharat Banner
Sampurn Bharat Banner