बनमनखी नगर परिषद् चुनाव प्रक्रिया के प्रथम दिन एक सभापति,एक उपसभापति सहित कुल 14 लोगों के कटाया नाजिर रशीद.
बनमनखी नगर परिषद् चुनाव प्रक्रिया के प्रथम दिन एक सभापति,एक उपसभापति सहित कुल 14 लोगों के कटाया नाजिर रशीद.
प्रतिनिधि,बनमनखी:-नगर निकाय चुनाव के प्रथम चरण में नगर परिषद चुनाव-2022 का शनिवार से विधिवत शंखनाद हो गया. शनिवार से प्रथम चरण के वोटिंग के लिए बनमनखी अनुमंडल कार्यालय में नामांकन दाखिल की प्रक्रिया शुरू हो गई. नामांकन के प्रथम दिन कुल 14 उम्मीदवारों ने नजीर रशीद कटाया.जिसमे सभापति के लिए एक,उप सभापति के लिए एक एवं पार्षद के लिए 12 उम्मीदवारों के द्वारा नाजिर रसीद कटाया गया.वहीं शनिवार के कारण प्रथम दिन एक भी उम्मीदवारों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया गया. सरकार द्वारा अचानक जारी की गयी अधिसूचना के कारन नामांकन को लेकर अनुमंडल प्रशाशन के द्वारा पूर्व से किसी तरह की कोइ तैयारी नहीं किया गया था.लेकिन शुक्रवार को जैसे हीं अधिसूचना जारी हुआ आनन फानन में अनुमंडल प्रशाशन के द्वारा शनिवार से तैयारी शुरू कर दिया गया. शनिवार को देर शाम तक कार्यालय में बेरिकेडिंग का कार्य भी पूरा कर लिया गया है.बताया गया कि बनमनखी में 10 से 19 सितंबर तक नामांकन दाखिल होगा.बनमनखी नगर परिषद में कुल 26 वार्डों के लिए तीन पदों पर चुनाव होगा.अनुमंडल कार्यालय परिसर में नामांकन के लिए अलग-अलग 6 काउंटर बनाया गया है. नगर परिषद के 26 वार्डों में कुल-30,444 मतदाता 43 मतदान केंद्रों पर तीन पदों के लिए अपना मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
*चुनाव की महत्वपूर्ण तिथि:*
नाम निर्देश की तिथि – 10 से 19 सितंबर
संवीक्षा की अंतिम तिथि – 20 से 21 सितंबर
नाम वापसी की तिथि – 22 से 24 सितंबर
चुनाव चिन्ह्न आवंटन – 25 सितंबर
मतदान की तिथि – 10 अक्टूबर
मतगणना की तिथि – 12 अक्टूबर
*इन स्थानों पर होगा नामांकन:*
अनुमंडल कार्यालय में उम्मीदवारों के नामांकन के लिए 6 टैबूल बनाया गया है. टेबूल नंबर एक पर सभापति और उपसभापति का नामंकन दाखिल होगा. वहीं टेबूल नंबर 2 से 6 तक पांच-पांच वार्ड करके 26 वार्डों के पार्षद प्रत्याशियों का नामंकन दाखिल किया जाएगा। जिसकी सभी तैयारी पूरी कर ली गई है।
*नगर परिषद में सबसे बड़ी व सबसे छोटी वार्ड:*
नगर परिषद बनमनखी में सबसे बड़ा वार्ड 15 है, जहां 2055 मतदाता है. वहीं सबसे छोटा वार्ड 16 है, जहां 438 मतदाता है.
*प्रत्याशी के लिए नामांकन शुल्क*:
नगर परिषद के सभापित के लिए महिला के लिए एक हजार रूपये. उपसभापति उम्मीदवार के लिए दो हजार जबकि महिला, अजा, अजजा, पिछड़े वर्ग के जाति के लिए एक हजार रूपया. वहीं पार्षद के लिए एक हजार रूपये.महिला, अजा, अजजा, पिछड़े वर्ग के लिए पांच सौ रूपया नाम निर्देशन पर लिया जाना है.
*बनमनखी नप के 26 वार्डों में कहां कितने मतदाता:*
वार्ड नंबर मतदाता
01 1535
02 966
03 1288
04 1690
05 1585
06 1304
07 702
08 726
09 1171
10 993
11 977
12 1394
13 1327
14 1384
15 2055
16 438
17 1459
18 868
19 818
20 995
21 1175
22 1334
23 1085
24 1077
25 509
26 1619