- बनमनखी के गोरे लाल मेहता के क्रीड़ा मैदान में आज जनसभा को संबोधित करेंगे मनोज तिवारी.
प्रतिनिधि,बनमनखी:-दिल्ली भाजपा अध्यक्ष सह सांसद मनोज तिवारी सोमवार को बनमनखी पहुंचेंगे.वे गोरे लाल मेहता कॉलेज के क्रीड़ा में एनडीए की ओर से होने वाली सभा को संबोधित करेंगे.यह जानकारी भाजपा के वरिष्ठ नेता सह चुनाव अभिकर्ता अमितेष कुमार सिंह ने दी. बताया कि इस मौके पर निवर्तमा पर्यटन मंत्री सह एनडीए समर्थित भाजपा उम्मीदवार कृष्ण कुमार ऋषि,निवर्तमा सदर विधायक विजय खेमका सहित एनडीए गठबंधन के सभी नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे.श्री सिंह ने बताय कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. कार्यक्रम दिन के दस बजे से है.गौरतलब है कि भोजपुरी अभिनेता और दिल्ली से सांसद मनोज तिवारी भाजपा के स्टार प्रचारकों में शामिल हैं. वे रोजाना जनसभा और जनसंपर्क करके लोगों से एनडीए प्रत्याशियों के पक्ष में वोट करने की अपील कर रहे हैं.बिहार में मनोज तिवारी की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है, जिसका एनडीए फायदा उठाना चाहती है.