*बनमनखी अंचल कार्यालय द्वारा वर्ष 2022-23 में किया गया एक करोड़ 61लाख की राजस्व वसूली*
बनमनखी(पूर्णियां):बनमनखी अंचल कार्यालय ने वित्तीय वर्ष 2022-23 में राजस्व वसूली में एक बार फिर परचम लहरा दिया है.इस खुशी में बुधवार को अंचल पदाधिकारी अर्जुन कुमार विश्वास द्वारा राजस्व कर्मचारी,अंचल कर्मि सहित पूरे टीम को बधाई दिया गया.इस संबंध में जानकारी देते हुए अंचल पदाधिकारी श्री विश्वास ने बताया कि अंचल कार्यालय बनमनखी द्वारा वित्तिय वर्ष 2022-23 में लगान मद से 1 करोड़ 30 लाख 95 हजार 870 रुपये,सैरात मद से 26 लाख 94 हजार 770 रुपये,अमीन मापी मद से 1 लाख 95 हजार रुपये एवं कृषि कार्य संपरिवर्तन मद से 1 लाख 18 हजार 500 रुपये सहित कुल 1 करोड़ 61 लाख 4 हजार 140 रुपये राजस्व की बसूली हुई है।उन्होंने बताया कि संबंधित रिपोर्ट वरीय अधिकारी सहित बिहार को भेज दिया गया है।सीओ श्री विश्वास ने बताया कि बनमनखी अंचल विभिन्न मद से राजस्व बसूली के मामले में अव्वल रहा है इसका श्रेय सभी राजस्व कर्मचारी व अंचल कर्मियों को जाता है.जिसके द्वारा पूरे एक वर्ष में की गई मेहनत का प्रतिफल है.