*पूर्व मंत्री सह विधायक कृष्ण कुमार ऋषि ने क्षेत्र की खुशहाली के लिए इस बार भी किया छठ महापर्व:-*
PURNEA:-बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह स्थानीय बनमनखी विधायक कृष्ण कुमार ऋषि ने अन्य वर्ष के भाँती इस वर्ष भी अपने पैत्रिक गांव रसाढ गांव स्थित छठ घाट पर खुद माथा पर डाला लेकर पहुचे जहां अपनी पत्नी व स्वजनों के साथ भगवन भाष्कर को दोनों पहर अर्द्ध अर्पित किया.
छठ घाट पर पत्नी के साथ पूजा करते विधायक.
इस दौरान वहां मौजूद दर्जनों भाजपा नेता व कार्यकर्ताओं सहित स्थानीय लोगों ने अर्ध दिया.शांति पूर्ण छठ सम्पन्न कराने के लिए उन्होंने अनुमंडल प्रशासन का धन्यवाद ज्ञापन किया.उन्होंने कहा कि चार दिवसीय छठ महापर्व का काफी महत्व है.सच्चे हृदय से जो भी नर-नारी इस पर्व को करते हैं उनका हर मनोकामना भगवान भाष्कर व छठ माता पूर्ण करते हैं.
अर्ध देते विधायक कृष्ण कुमार ऋषि