*पूर्णिया विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय वॉलीबॉल प्रतियोगिता 2025 का बनमनखी के जीएलएम कॉलेज में किया गया शानदार आयोजन.*
*कटिहार और अररिया की टीमें बनीं विजेता, खेल भावना और प्रतिस्पर्धा का दिखा अद्भुत संगम.*
*पूर्णिया विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय वॉलीबॉल प्रतियोगिता 2025 का बनमनखी के जीएलएम कॉलेज में किया गया शानदार आयोजन.*
*कटिहार और अररिया की टीमें बनीं विजेता, खेल भावना और प्रतिस्पर्धा का दिखा अद्भुत संगम.*
सुनील सम्राट,बनमनखी (पूर्णिया):-पूर्णिया विश्वविद्यालय अंतर्गत आयोजित अंतर महाविद्यालय वॉलीबॉल प्रतियोगिता 2025 का भव्य आयोजन जीएलएम कॉलेज, बनमनखी में संपन्न हुआ। दो दिवसीय इस खेल महोत्सव में विश्वविद्यालय के विभिन्न महाविद्यालयों से पुरुष व महिला वर्ग की टीमों ने भाग लिया और उत्कृष्ट खेल कौशल का प्रदर्शन किया।
*प्रतियोगिता परिणाम:-वॉलीबॉल प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग के विजेता डी.एस. कॉलेज, कटिहार एवं
उपविजेता एम.एल. आर्य कॉलेज,कसबा बने।वहींमैन ऑफ द सीरीज़: विशाल सिंह (डी.एस. कॉलेज, कटिहार) रहे।जबकि महिला वर्ग से विजेता टीम अररिया कॉलेज, अररिया रही तो उपविजेता टीम का खिताब पूर्णियाँ कॉलेज, पूर्णियाँ को मिला।मैन ऑफ द सीरीज़: इशिका कुमार (अररिया कॉलेज, अररिया) रही।
मौके पर मुख्य अतिथि डी.एस. कॉलेज, कटिहार के प्राचार्य प्रो. प्रशांत कुमार ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल न केवल शरीर को मज़बूत बनाता है बल्कि आत्मविश्वास, अनुशासन और सहयोग की भावना को भी बढ़ाता है।
वही आयोजन की अध्यक्षता कर रहे जी.एल.एम. कॉलेज, बनमनखी के प्राचार्य डॉ. प्रमोद भारतीय ने कहा कि खेल हार और जीत से ऊपर है। यह जीवन को सिखाने का माध्यम है और विद्यार्थियों को संतुलित व्यक्तित्व बनाने की दिशा में प्रेरित करता है।इस अवसर पर मुख्य रूप से डॉ. रमीज़ अहमद, डॉ. रणविजय कुमार, डॉ. अभिषेक आनंद, डॉ. चंदनी कुमारी, डॉ. आसिफ़ इकबाल, डॉ. मनोज कुमार, डॉ. चंद्र भूषण सहित कई शिक्षाविदों, खेलप्रेमियों और स्थानीय प्रबुद्धजनों की उपस्थिति रहे।
जबकि प्रतियोगिता का सफल संचालन खेल पदाधिकारी डॉ. गिरिधारी हाजरा के संयोजन में किया गया। पूरे आयोजन में खेल भावना, भाईचारे और सौहार्द का अद्भुत वातावरण देखने को मिला।जी.एल.एम. कॉलेज, बनमनखी ने इस आयोजन के माध्यम से एक बार फिर यह सिद्ध कर दिया कि वह केवल शिक्षा ही नहीं, खेलों में भी नेतृत्व की भूमिका निभा रहा है।