Sampurn Bharat
सच दिखाने का जज्बा

*पूर्णिया में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की मांग तेज–खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों ने खेल के लिए भरी हुंकार।*

News Add crime sks msp

- Advertisement -

- Advertisement -

सुनील सम्राट,पूर्णिया (बिहार):-पूर्णिया और सीमांचल अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्रिकेट की नई पहचान बनाने की ओर कदम बढ़ा रहा है। भट्टा बाजार स्थित विशाल कॉम्प्लेक्स, होदा मार्केट और खीरु चौक में आयोजित एक विशेष बैठक में खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों ने सर्वसम्मति से पूर्णिया में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम निर्माण की मांग को लेकर जोरदार हुंकार भरी।

 

संचालन समिति का गठन:- बैठक की अध्यक्षता पूर्णिया जिला क्रिकेट संघ की पूर्व अध्यक्ष एवं बिहार क्रिकेट टीम की पूर्व मैनेजर श्रीमती स्वाति बैशंयत्री ने की। इस दौरान सर्वसम्मति से एक संचालन समिति का गठन किया गया, जिसमें—

संरक्षक: श्रीमती स्वाति बैशंयत्री

संयोजक: पूर्व क्रिकेटर व प्रशिक्षक शंशाक शेखर सिंह ‘गुड्डू’

सह-संयोजक: हरिओम झा

इसके अलावा एस.एस. प्रसाद ‘पिंटू’, नंद किशोर सिंह ‘नंदू’, शमी अहमद, दिग्विजय सिंह, मो. इरशाद आलम, मो. मंज़र मोहशिम, अमृत साजन, शिवाशीष चक्रवर्ती, मो. नैयर अली, राजीव सिंह, मनोज कुमार पासवान और संजय कुमार सिंह को अलग-अलग जिम्मेदारियाँ दी गईं।

खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों की राय

बैठक में वक्ताओं ने जोर दिया कि पूर्णिया प्रमंडल अंतरराष्ट्रीय और अंतरराज्यीय सीमाओं से जुड़ा हुआ है और यहाँ क्रिकेट की अपार संभावनाएं मौजूद हैं।

हरिओम झा (ईस्ट जोन पूर्व चेयरमैन व प्रशिक्षक): “स्टेडियम से खिलाड़ियों का ही नहीं, क्षेत्र का भी विकास होगा। रोजगार और आर्थिक वृद्धि के नए अवसर खुलेंगे।”

स्वाति बैशंयत्री (संरक्षक): “पूर्णिया एयरपोर्ट चालू हो जाने से बड़े टूर्नामेंट यहाँ आसानी से संभव होंगे।”

शमी अहमद (पूर्व अध्यक्ष, पूर्णिया जिला क्रिकेट संघ): “कोशी और सीमांचल के खिलाड़ियों को बड़ा मंच मिलेगा।”

मो. मंज़र मोहशिम (पूर्व क्रिकेटर): “युवा खिलाड़ियों के लिए यह सुनहरा अवसर होगा।”

News add 2 riya

- Advertisement -

- Advertisement -

नंद किशोर सिंह ‘नंदू’ (खेल प्रेमी): “नेपाल और भूटान के खिलाड़ी भी अभ्यास और प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकेंगे।”

शंशाक शेखर सिंह ‘गुड्डू’ (संयोजक): “पूर्णिया का ऐतिहासिक महत्व स्टेडियम बनने से और बढ़ेगा।”

मो. इरशाद आलम (क्रिकेटर): “स्टेडियम से उपराजधानी की मांग को भी बल मिलेगा।”

संजय कुमार सिंह (पूर्व क्रिकेटर व बैंक कर्मी): “प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन सौंपा जाएगा।”

मनोज पासवान (पूर्व क्रिकेटर): “चरणबद्ध आंदोलन की आवश्यकता है।”

शिवाशीष चक्रवर्ती (पूर्व क्रिकेटर): “अगर सब मिलकर प्रयास करेंगे तो स्टेडियम बनना तय है।”

अमृत साजन (प्रशिक्षक): “यह हम सबका सपना है, जिसे सरकार पूरा करेगी।

पूर्णिया की ताकत:- पूर्णिया जिला 256 वर्ष पुराना है। 2011 की जनगणना में यहाँ की जनसंख्या 32.64 लाख थी, जो अब बढ़कर लगभग 45 लाख हो चुकी है। यहाँ अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट, आधुनिक होटल और खेल मैदान पहले से मौजूद हैं। ऐसे में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण न केवल खेल जगत बल्कि व्यापार, पर्यटन और रोजगार के क्षेत्र में भी क्रांति ला सकता है।

आगे की रणनीति:-बैठक के अंत में सर्वसम्मति से यह तय किया गया कि इस मांग को लेकर प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और सभी जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन सौंपा जाएगा और

News Add 3 sks

- Advertisement -

- Advertisement -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

- Advertisement -

- Advertisement -

Sampurn Bharat Banner
Sampurn Bharat Banner